Kaimur News : एनएच पर कुरई के पास लूना सवार वृद्ध को टेलर ने रौंदा, मौत

स्थानीय थाना क्षेत्र के एनएच-19 पर कुरई गांव के समीप क्राॅसिंग के पास लूना सवार एक वृद्ध को टेलर ने रौंद दिया, जिससे वृद्ध की दर्दनाक मौत हो गयी. मृतक दुर्गावती थाना क्षेत्र के कस्थरी गांव निवासी स्वर्गीय धनुकधारी खरवार के 55 वर्षीय पुत्र महेंद्र खरवार बताये जाते हैं.

By PRABHANJAY KUMAR | May 12, 2025 8:03 PM

मोहनिया शहर. स्थानीय थाना क्षेत्र के एनएच-19 पर कुरई गांव के समीप क्राॅसिंग के पास लूना सवार एक वृद्ध को टेलर ने रौंद दिया, जिससे वृद्ध की दर्दनाक मौत हो गयी. मृतक दुर्गावती थाना क्षेत्र के कस्थरी गांव निवासी स्वर्गीय धनुकधारी खरवार के 55 वर्षीय पुत्र महेंद्र खरवार बताये जाते हैं. सूचना पर पहुंची पुलिस ने दुर्घटना में शामिल टेलर को जब्त करते हुए करवाई में जुट गयी है. साथ ही शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए भभुआ सदर अस्पताल भेजा गया. जानकारी के अनुसार, महेंद्र खरवार लूना बाइक से अपने गांव से दवा लेने के लिए मोहनिया आ रहा था, इसी दौरान लूना लेकर अपने कुरई गांव के क्रॉसिंग के पास पहुंचा और एक लेन से दूसरे लेन में जा रहा था, उसी दौरान मोहनिया की तरफ से दुर्गावती जा रहे टेलर ने रौंद दिया, जिससे घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. इधर, दुर्घटना के बाद टेलर को छोड़ कर चालक भाग गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया, साथ ही टेलर को जब्त कर यार्ड में लगाया गया है. टेलर के रौंदने से कई टुकड़ों में बंट गया था शव मोहनिया के कुरई गांव के समीप लूना सवार टेलर के रौंदने से कई टुकड़ों में सड़क पर बिखर गया था, जिसे स्थानीय लोगों के सहयोग से शव के टुकड़े को एकत्रित कर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया. मालूम हो कि दुर्घटना के दौरान करीब 200 मीटर तक वृद्ध को घसीटते हुए टेलर ले गया था, जिससे शव पूरी तरह से छत-विक्षत हो गया था. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था. क्या कहते हैं थानाध्यक्ष इस संबंध में थानाध्यक्ष प्रियेश प्रियदर्शी ने बताया टेलर के धक्के से लूना सवार एक व्यक्ति की मौत हो गयी, जिसके शव को पोस्टमार्टम के लिए भभुआ भेजा गया. शव कई टुकड़े में बिखर गया था. दुर्घटना में शामिल टेलर को जब्त किया गया हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है