भूमि विवाद में मारपीट, असम राइफल के जवान सहित तीन घायल

KAIMUR NEWS.नुआंव थाना क्षेत्र के महरथा गांव में जमीन विवाद को लेकर दो पक्ष में शुक्रवार की शाम मारपीट हो गयी. इस घटना में एक पक्ष के असम राइफल के जवान सहित तीन सगे भाई गंभीर रूप से घायल हो गये.

By VIKASH KUMAR | July 18, 2025 7:45 PM

प्रतिनिधि, भभुआ सदर.

नुआंव थाना क्षेत्र के महरथा गांव में जमीन विवाद को लेकर दो पक्ष में शुक्रवार की शाम मारपीट हो गयी. इस घटना में एक पक्ष के असम राइफल के जवान सहित तीन सगे भाई गंभीर रूप से घायल हो गये. घायलों को नुआंव सरकारी अस्पताल एंबुलेंस की मदद से लाया गया, यहां सदर अस्पताल में तीनों का इलाज किया गया, जिसमें असम राइफल के जवान की हालत गंभीर देखते हुए उन्हें हायर सेंटर के लिए चिकित्सक रेफर कर दिया. जानकारी के अनुसार नुआंव थाना के महरथा गांव निवासी बगेदू सिंह यादव के पुत्र अशोक कुमार यादव, जो असम राइफल में दीमापुर में ड्यूटी करते हैं, पिछले 14 जुलाई को छुट्टी पर घर आया था, शुक्रवार को वह अपना घर का निर्माण कार्य में लगा था, तभी गांव के ही दबंगों ने आकर उसके सर पर फावड़ा से मार दिया, जिससे उसका सर फट गया, वह लहूलुहान हो गया. वहीं उसको बचाने गये उसके भाई जय प्रकाश यादव और बुल्लू यादव, राजू यादव को भी दबंगों ने मारपीट कर घायल कर दिया. मारपीट की घटना की सूचना नुआंव थाना पुलिस को दी गयी है, थाना पुलिस मामले की जांच में जुटी है. उधर असम राइफल के जवान की हालत गंभीर बनी हुई है, परिजन उसे सदर अस्पताल से एंबुलेंस की मदद से हायर सेंटर ले गए है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है