सर्विस सड़क पर लगा भीषण जाम, बेहाल रहे वाहन चालक

ओवरब्रिज के अंदर थाने का वाहन रहता हैं खड़ा

By VIKASH KUMAR | July 22, 2025 3:41 PM

मोहनिया शहर.

शहर स्थित थाने के पास सभी सड़कों पर मंगलवार को भीषण जाम लग गया़ इसके कारण वाहन चालक पूरी तरह से परेशान दिखे. मालूम हो कि मोहनिया थाने के समीप दुर्घटना व अन्य कांडोंं में जब्त वाहनों को सर्विस सड़क पर ही खड़ा कर छोड़ दिया गया गया है. जबकि पुलिस की वाहनों को थाने के समीप ओवरब्रिज के अंदर लगाया जाता है़ इसके कारण हमेशा कीड़े-मकोड़े की तरफ वाहन रेंगते हुए थाने के पास गुजरते हैं. इससे आये दिन जाम की समस्या उत्पन्न होती है़ लेकिन, इस समस्या को लेकर मोहनिया थाना प्रशासन गंभीर नहीं है. मालूम हो कि सर्विस सड़क पर जलजमाव व नाला निर्माण की समस्या को लेकर थाने के पास खड़े वाहनों को हटाने के लिए एनएचएआइ द्वारा भी कहा था. लेकिन, अब तक जब्त वाहनों को पुलिस द्वारा हटाया नहीं गया है, जिसके कारण जाम की समस्या व नाला निर्माण का कार्य प्रभावित हो रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है