किराना दुकान में घुसा विषैला सांप, वन विभाग ने किया रेस्क्यू

KAIMUR NEWS.शुक्रवार को रामगढ़ बाजार एफसीआइ गेट के सामने स्थित एक किराना दुकान में एक विषैला सांप घुस गया. जिससे कुछ समय के लिए आस पास के लोगों में अफरा तफरी मच गयी.

By VIKASH KUMAR | September 12, 2025 5:01 PM

प्रतिनिधि, रामगढ़ शुक्रवार को रामगढ़ बाजार एफसीआइ गेट के सामने स्थित एक किराना दुकान में एक विषैला सांप घुस गया. जिससे कुछ समय के लिए आस पास के लोगों में अफरा तफरी मच गयी. दुकानदार सामान निकालने के लिए जैसे ही दुकान के अंदर गया, उसने देखा कि एक बड़ा विषैला सर्प बैठा है, इससे वह डर गया और तुरंत वन विभाग को इसकी सूचना दी. सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम तत्काल मौके पर पहुंची, पूरी सावधानी बरतते हुए टीम ने सर्प को दुकान से सुरक्षित बाहर निकालकर रेस्क्यू करते हुए वन क्षेत्र में छोड़ दिया. दुकानदार ने बताया कि यह उसके लिए बहुत डरावना अनुभव था, लेकिन वन विभाग की मदद से मामला शांतिपूर्ण तरीके से हल हो गया. वही वन विभाग ने आम जनता से अपील की है कि ऐसी घटनाओं में खुद कोई प्रयास न करें, और तुरंत वन विभाग को सूचित करें, ताकि सही कार्रवाई हो सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है