छात्राओं ने वृक्षों व छात्रों को राखी बांधकर लिया सुरक्षा का संकल्प

KAIMUR NEWS.भभुआ व सोनहन स्थित लक्ष्य पब्लिक स्कूल में रक्षा बंधन का त्योहार उत्साह पूर्वक मनाया गया. छात्राओं ने वृक्षों और साथी छात्रों को राखी बांधकर सुरक्षा का संकल्प लिया. इस मौके पर बच्चों को बताया गया कि रक्षा बंधन का उद्देश्य प्रेम, आत्मीयता और विश्वास के अटूट बंधन हैं.

By VIKASH KUMAR | August 8, 2025 3:59 PM

प्रतिनिधि, भभुआ ग्रामीण.

भभुआ व सोनहन स्थित लक्ष्य पब्लिक स्कूल में रक्षा बंधन का त्योहार उत्साह पूर्वक मनाया गया. छात्राओं ने वृक्षों और साथी छात्रों को राखी बांधकर सुरक्षा का संकल्प लिया. इस मौके पर बच्चों को बताया गया कि रक्षा बंधन का उद्देश्य प्रेम, आत्मीयता और विश्वास के अटूट बंधन हैं. इस मौके पर छात्राओं ने छात्रों को राखी बांधकर उनकी लंबी उम्र की प्रार्थना की. छात्राओं ने शिक्षकों के निर्देशन में राखियां बनायी, साथ ही धरती को हरा-भरा बनाये रखने के उद्देश्य से वृक्षों को भी राखी बांधी गयी. छात्रों ने एक-दूसरे को राखी बांधकर और मिठाई खिलाकर खुशियां मनायी. कई छात्रों ने राखी बनाने की प्रतियोगिता में भी भाग लिया, जिसमें उन्होंने अपनी रचनात्मकता का प्रदर्शन किया. इस दौरान, शिक्षकों ने छात्रों को रक्षा बंधन के महत्व और भाई-बहन के अटूट प्रेम के बारे में बताया. मौके पर डायरेक्टर कन्हैया सिंह, नीरज सिंह, सरवन सिंह सहित अन्य शिक्षक शिक्षिकाएं मौजूद रहीं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है