नशामुक्ति दिवस पर कल शहर में निकलेगी भव्य प्रभातफेरी
शामुक्ति दिवस के अवसर पर कल 26 नवंबर को शहर में भव्य प्रभातफेरी निकाली जायेगी.
भभुआ नगर. नशामुक्ति दिवस के अवसर पर कल 26 नवंबर को शहर में भव्य प्रभातफेरी निकाली जायेगी. प्रभातफेरी कलेक्ट्रेट परिसर से प्रारंभ होकर कैमूर स्तंभ, एकता चौक होते जगजीवन स्टेडियम तक पहुंचेगी. इसमें जिले के विभिन्न विद्यालयों के कक्षा सात से 12 वीं तक के छात्र-छात्राएं बड़ी संख्या में शामिल होंगे. प्रभातफेरी में शामिल सभी छात्र-छात्राएं अपने हाथों में तख्तियां लेकर चलेंगे, जिन पर नशा मुक्ति से जुड़े प्रभावी स्लोगन लिखे होंगे. नशा मुक्त रहे बिहार, सुरक्षित रहे हर परिवार, शराब पीकर जाओगे, घर नहीं पहुंच पाओगे, घर-घर हम सबने ठाना है, बिहार को नशा मुक्त बनाना है सहित जागरूकता के कई संदेश प्रदर्शित किये जायेंगे. इधर, जिला शिक्षा पदाधिकारी राजन कुमार ने प्रभात फेरी में अधिक से अधिक विद्यालयों की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए भभुआ शहर में स्थित 16 सरकारी व निजी विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों को निर्देश जारी किया है. जबकि, भभुआ प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को समन्वय की जिम्मेदारी सौंपी गयी है. निर्देश में स्पष्ट कहा गया है कि प्रभातफेरी में शामिल होने वाले सभी छात्र-छात्राएं अपने-अपने विद्यालय के यूनिफार्म में ही उपस्थित होंगे. जिला प्रशासन का मानना है कि इस प्रभातफेरी के माध्यम से नशा मुक्ति का संदेश घर-घर तक पहुंचेगा और युवाओं में नशे के प्रति जागरूकता बढ़ेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
