चैनपुर में रोजगार सह मार्गदर्शन मेला का भव्य आयोजन

रोजगार के लिए 4000 से अधिक युवक-युवतियों की उमड़ी भीड़

By VIKASH KUMAR | December 16, 2025 4:11 PM

रोजगार के लिए 4000 से अधिक युवक-युवतियों की उमड़ी भीड़ स्थानीय स्तर पर रोजगार उपलब्ध कराने की पहल चैनपुर. जीविका के तत्वावधान में मंगलवार को चैनपुर प्रखंड मुख्यालय परिसर में रोजगार सह मार्गदर्शन मेला का भव्य आयोजन किया गया. मेले का उद्घाटन प्रखंड विकास पदाधिकारी शुभम प्रकाश, जीविका के जिला परियोजना प्रबंधक कुणाल कुमार शर्मा, रोजगार प्रबंधक रंजीत कुमार व प्रखंड परियोजना प्रबंधक सनोज कुमार ने संयुक्त रूप से दीप जला कर किया. मेला शुरू होते ही बड़ी संख्या में बेरोजगार युवक-युवतियों की भीड़ उमड़ पड़ी, जिससे पूरे परिसर में उत्साह का माहौल देखने को मिला. इस मेले में 4000 से अधिक लोग पहुंचे, जिनमें महिलाओं व युवतियों की संख्या अधिक रही. इस अवसर पर प्रखंड विकास पदाधिकारी शुभम प्रकाश ने मेला में उपस्थित युवक-युवतियों को संबोधित करते हुए कहा कि रोजगार सह मार्गदर्शन मेला का मुख्य उद्देश्य स्थानीय युवाओं को उनके ही क्षेत्र में रोजगार के अवसर उपलब्ध कराना है, ताकि उन्हें रोजगार की तलाश में बाहर न जाना पड़े. उन्होंने बताया कि मेले में विभिन्न कंपनियों के लिए डेढ़ दर्जन से अधिक काउंटर बनाये गये हैं, जहां युवाओं का पंजीकरण कर उनकी योग्यता व रुचि के अनुसार रोजगार के अवसर प्रदान किये जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि इस तरह के आयोजन युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में एक सार्थक पहल है. जीविका के जिला परियोजना प्रबंधक कुणाल कुमार शर्मा ने बताया कि इस रोजगार सह मार्गदर्शन मेला में करीब ढाई हजार युवक-युवतियों ने अपना पंजीकरण कराया है. उन्होंने कहा कि चैनपुर प्रखंड के साथ-साथ आसपास के क्षेत्रों से भी युवक-युवतियां पूरे जोश व उत्साह के साथ मेला में पहुंचे. युवाओं की भारी भागीदारी यह दर्शाती है कि रोजगार को लेकर उनमें जागरूकता व उत्सुकता लगातार बढ़ रही है. उन्होंने आगे बताया कि मेले में अलग-अलग सेक्टर की कई प्रतिष्ठित कंपनियां शामिल हुई हैं, जिन्होंने अपने-अपने काउंटर लगाकर युवाओं का पंजीकरण किया. रोजगार प्रबंधक रंजीत कुमार व प्रखंड परियोजना प्रबंधक सनोज कुमार ने भी युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि जीविका के माध्यम से लगातार ऐसे प्रयास किये जा रहे हैं, जिससे ग्रामीण क्षेत्र के युवक-युवतियों को रोजगार व स्वरोजगार के बेहतर अवसर मिल सकें. उन्होंने युवाओं से अपील की कि वे इस तरह के मेलों का अधिक से अधिक लाभ उठाएं व अपनी योग्यता के अनुसार रोजगार प्राप्त कर आत्मनिर्भर बनें. कुल मिलाकर चैनपुर प्रखंड में आयोजित यह रोजगार सह मार्गदर्शन मेला बेरोजगार युवक-युवतियों के लिये एक महत्वपूर्ण अवसर साबित हुआ. इस आयोजन से न केवल रोजगार के प्रति जागरूकता बढ़ी, बल्कि स्थानीय स्तर पर ही रोजगार उपलब्ध कराने की दिशा में यह मेला एक सफल पहल के रूप में देखा जा रहा है. स्थानीय लोगों ने भी इस आयोजन की सराहना करते हुये भविष्य में ऐसे और कार्यक्रम आयोजित करने की मांग की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है