विद्युत तार से निकली चिंगारी से पुआल में लगी आग

KAIMUR NEWS.थाना क्षेत्र के मालिक सराय गांव में बुधवार को विद्युत तार से निकली चिंगारी से नीचे रखें पुआल में आग लग गयई. जिससे सारा पुआल जलकर खाक हो गया. ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ी के सहयोग से काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका.

By VIKASH KUMAR | December 10, 2025 4:55 PM

फोटो. पुआल में लगी आग को बुझाते ग्रामीण. प्रतिनिधि, चैनपुर. थाना क्षेत्र के मालिक सराय गांव में बुधवार को विद्युत तार से निकली चिंगारी से नीचे रखें पुआल में आग लग गयई. जिससे सारा पुआल जलकर खाक हो गया. ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ी के सहयोग से काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका. उक्त पुआल मलिक सराय गांव निवासी विजयी यादव का बताया जाता है. जानकारी के अनुसार बुधवार को करीब 11 बजे दिन में विद्युत तार से निकली चिंगारी से विजयी यादव के घर के समीप रखे पुआल में आग लग गयी. लोगों ने बताया की पुआल के ऊपर से ही हाइटेंशन तार के साथ-साथ एलटी तार भी गया है लेकिन ये चिंगारी किस तार से निकली ये नहीं देखा. इस दौरान इस अग्निकांड की सूचना स्थानीय थाने को दी गयी, जिसके बाद दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंची. काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. लोगों ने बताया कि पुआल के बगल में ही फुस की झोपड़ी थी, जिसमें पशु बंधे थे. आग लगते ही उन्हें खोलकर बाहर निकल गया और उसकी झोपड़ी को भी जलने से बचाया गया. विजय यादव ने बताया कि पुआलपशुओं के चारा के लिए रखा गया था. लेकिन उनका सारा पुआल जल गया जिससे अब पशुओं के चारे के लिए भी कुछ नहीं बचा

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है