बिजली चोरी मामले में विभाग ने 123000 रुपये का लगाया जुर्माना, प्राथमिकी दर्ज
KAIMUR NEWS.विद्युत विभाग ने गुप्त सूचना के आधार पर थाना क्षेत्र के इसिया गांव में की गयी छापेमारी के दौरान एक महिला को चोरी से बिजली का उपयोग करते पकड़ा.
प्रतिनिधि, चैनपुर
विद्युत विभाग ने गुप्त सूचना के आधार पर थाना क्षेत्र के इसिया गांव में की गयी छापेमारी के दौरान एक महिला को चोरी से बिजली का उपयोग करते पकड़ा. जिसके विरुद्ध सहायक विद्युत अभियंता मोहम्मद इमरान अंसारी ने चैनपुर थाने में प्राथमिक की दर्ज कराते हुए 123869 रुपये का जुर्माना लगाया गया. इस संबंध में जानकारी देते हुए सहायक विद्युत अभियंता मोहम्मद इमरान अंसारी ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि इसिया गांव में एक महिला अवैध तरीके से बिजली का उपयोग कर रही है. सूचना मिलते ही एक छापेमारी दल का गठन कर इसिया गांव निवासी मैनुद्दीन मियां की पत्नी ईदा बीवी के गैर घरेलू परिसर में छापेमारी की गयी. उन्होंने बताया कि छापेमारी के दौरान पाया गया कि उक्त परिसर में उनके द्वारा विद्युत कनेक्शन तो लिया गया है, लेकिन मीटर से बाइपास कर बिजली का उपयोग किया जा रहा है. सहायक विद्युत अभियंता ने बताया कि इस बिजली चोरी से साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड को लगभग 123869 रुपये के राजस्व की क्षति का अनुमान है. इसके बाद ईदा बीवी के विरुद्ध भारतीय विद्युत अधिनियम 2003 की संशोधित धारा 135 व अन्य सुसंगत धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कराते हुए जुर्माना लगाया गया .डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
