जदयू किसान सह सहकारिता प्रकोष्ठ के अध्यक्ष बने राकेश

जदयू किसान व सहकारिता प्रकोष्ठ की बैठक, संगठन को मजबूती देने पर जोर

By VIKASH KUMAR | August 24, 2025 5:44 PM

भभुआ.

रविवार को जदयू कार्यालय भभुआ में जदयू किसान प्रकोष्ठ सह सहकारिता प्रकोष्ठ की बैठक हुई. बैठक में किसान एवं सहकारिता प्रकोष्ठ के संगठनों को मजबूती प्रदान करने पर चर्चा की गयी. साथ ही भारतमाला परियोजना में किसानों को उचित मुआवजा देने की मांग उठी. धान की फसल रौंदने के मामले की जानकारी भी प्रदेश अध्यक्ष मनोज कुमार को दी गयी. बैठक में प्रदेश अध्यक्ष मनोज कुमार ने जिला किसान सह सहकारिता प्रकोष्ठ के अध्यक्ष के रूप में राकेश कुमार को नियुक्त किया. वहीं, जयप्रकाश नारायण सिंह और सुरेंद्र त्यागी को प्रदेश महासचिव का नियुक्ति पत्र सौंपा गया. इस मौके पर बैठक की अध्यक्षता जयप्रकाश नारायण सिंह ने की. बैठक में सुरेन्द्र त्यागी, डा. राकेश कुमार, अनिल श्रीवास्तव, रामसूरत सिंह, अनिल पटेल, रामनारायण राम, अजय पटेल सहित कई लोग उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है