एनएच-19 पर डिवाइडर से टकराकर शराब से भरी कार पलटी, तस्कर फरार
दुर्घटनाग्रस्त कार से 70.350 लीटर शराब बरामद, पुलिस जांच में जुटी
दुर्घटनाग्रस्त कार से 70.350 लीटर शराब बरामद, पुलिस जांच में जुटी कर्मनाशा. दुर्गावती थाना क्षेत्र के रोहुआ गांव के समीप एनएच-19 पर मंगलवार की सुबह शराब से भरी एक कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गयी और विपरीत लेन में जाकर पलट गयी. घटना के बाद कार सवार शराब तस्कर मौके से फरार हो गये. सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और दुर्घटनाग्रस्त कार सहित शराब को जब्त कर थाने लायी. पुलिस ने कार से 70.350 लीटर शराब बरामद की है. जानकारी के अनुसार, शराब से भरी कार एनएच-19 के रास्ते यूपी से मोहनिया की ओर जा रही थी. इसी दौरान रोहुआ गांव के समीप कार तेज रफ्तार होने के कारण अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गयी व जीटी रोड के दक्षिणी लेन में जाकर पलट गयी. संयोग अच्छा रहा कि उस समय दक्षिणी लेन से कोई वाहन नहीं आ रहा था, अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था. दुर्घटना के बाद कार में सवार तस्कर घायल होने के बावजूद मौके से फरार हो गये. घटना की जानकारी मिलते ही दुर्गावती थानाध्यक्ष गिरीश कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे. वहीं, एनएचएआइ विभाग की टीम भी घटनास्थल पर पहुंच गयी. क्रेन की मदद से दुर्घटनाग्रस्त वाहन को सड़क से हटाया गया. पुलिस द्वारा तलाशी के दौरान कार के अंदर शराब की बोतलें बिखरी पड़ी मिलीं. कार पलटने से कई बोतलें टूट गयी थीं. जांच में यह भी सामने आया कि कार के अंदर गुप्त बॉक्स बनाया गया था, जिसमें महंगी शराब की बोतलें छुपाकर रखी गयी थीं. पुलिस ने सभी शराब को जब्त कर लिया है व आगे की कानूनी कार्रवाई में जुट गयी है. घटना के बाद यूपी की ओर जाने वाली लेन में वाहनों की लंबी कतार लग गयी थी. हालांकि, थोड़ी देर बाद वाहन को हटाते ही आवागमन फिर से सुचारू रूप से शुरू हो गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
