मुआवजा भुगतान को लेकर 27 अगस्त से चार अक्टूबर तक लगेगा विशेष शिविर
KAIMUR NEWS.जिले में भारत माला परियोजना के तहत बनाये जाने वाले वाराणसी-कोलकाता एक्सप्रेसवे निर्माण में अधिग्रहित भूमि के मुआवजा भुगतान को लेकर जिला प्रशासन की ओर से 27 अगस्त से चार सितंबर तक विशेष विकास शिविर का आयोजन किया जायेगा.
चांद, चैनपुर, रामपुर और भगवानपुर अंचल के 55 राजस्व ग्राम के रैयतों को किया गया आमंत्रित
परियोजना कार्य में व्यवधान डालने वालों के खिलाफ की जायेगी वैधानिक कार्रवाई
प्रतिनिधि, भभुआ.
जिले में भारत माला परियोजना के तहत बनाये जाने वाले वाराणसी-कोलकाता एक्सप्रेसवे निर्माण में अधिग्रहित भूमि के मुआवजा भुगतान को लेकर जिला प्रशासन की ओर से 27 अगस्त से चार सितंबर तक विशेष विकास शिविर का आयोजन किया जायेगा. जिसमें आर्बिट्रेटर न्यायालय के आदेश पर रामपुर, चांद, चैनपुर और भगवानपुर अंचल के 55 मौजों के वैसे रैयत जिन्होंने अब तक मुआवजा भुगतान के लिए आवेदन समर्पित नहीं किया, उन रैयतों से एक्सप्रेसवे निर्माण में अधिग्रहित भूमि का मुआवजा प्राप्त करने के लिए आवेदन आमंत्रित किया गया है. प्रत्येक राजस्व ग्राम के विशेष शिविर के लिए जिला प्रशासन ने तिथि सुनिश्चित की है. तिथि और स्थल का प्रचार अंचलाधिकारी करायेंगे. इन शिविरों में भू-अर्जन से संबंधित दस्तावेजों की जांच , सत्यापन , एलपीसी और वंशावली प्रमाण बनाने, व मुआवजा भुगतान के लिए आवेदन की प्रकिया भी पूरी करायी जायेगी. इधर, शिविर को लेकर जिला प्रशासन ने संबंधित अंचलाधिकारियों, एनएचएआइ के अधिकारियों, थाना प्रभारियों को भी शिविर में उपस्थित रहने का आदेश जारी किया है. साथ ही शिविर स्थल पर पेयजल, बैठने की व्यवस्था, छाया का प्रबंध आदि करने का भी निर्देश दिया गया है. कैंप स्थल का चयन रैयतों की सुविधा के अनुसार संबंधित अंचलाधिकारियों द्वारा किया जायेगा.परियोजना कार्य में व्यवधान डालने वालों के खिलाफ की जायेगी कार्रवाई
इधर, इस संबंध में अनुमंडल पदाधिकारी भभुआ ने बताया कि कुछ व्यक्तियों के द्वारा रैयतों को आवेदन देने से रोकने का काम करने व परियोजना के काम में बाधा डालने का मामला संज्ञान में आया है. ऐसे व्यक्तियों की पहचान कर प्राथमिकी दर्ज की गयी है व अन्य विधिक कार्रवाई जारी है. सरकारी कार्य में किसी तरह की बाधा किसी भी हालत में स्वीकार नहीं की जायेगी. इधर, जिला प्रशासन ने रैयतों से अपील की है कि निर्धारित तिथि को समय से उपस्थित होकर अपने आवश्यक दस्तावेजों के साथ भुगतान करने के लिए आवेदन की प्रक्रिया पूरी करायें.विशेष शिविर का तिथिवार ब्योरा, अंचल चैनपुर
मौजा तिथि सिहोरा, विरना 27 अगस्त करवंदिया, दुलहरा 28 अगस्त मानपुर, गाजीपुर 29 अगस्त बीउर , सिंकदरपुर 30 अगस्त मसोई कला तथा खुर्द 1 सितंबर डंडवा, खखड़ा 2 सितंबर सिरबिट, कुरई 3 सितंबरविशेष शिविर का तिथि वार ब्योरा, अंचल चांद
मौजा तिथि जिगना, खैटी 4 सितंबर गोई, सिहोरियां 6 सितंबर कडियरा, औरइंया 8 सितंबर भेरी, बघैला 9 सितंबर सरैला, बैरी 10 सितंबरलहुरी बैर , कुतवनपुर 11 सितंबर गेहूआं 12 सितंबरविशेष शिविर का तिथिवार ब्योरा, अंचल रामपुर
मौजा तिथिअकोढी , टेटिहां 13 सितंबरनरजो ,करिगांई 15 सितंबरविजरा 16 सितंबरझलखोरा 17 सितंबररामपुर, निसिजा 18 सितंबरपाली, गंगापुर 19 सितंबरबसनी, पतीला 20 सितंबर चमरियांव, कुडन 22 सितंबरमईडाढ़ कला तथा खुर्द 23 सितंबरब्रहमताली, पसाई 24 सितंबरविशेष शिविर का तिथिवार ब्योरा, अंचल भगवानपुर
मौजा तिथिओरा, दुबौली 25 सितंबरभैरोपुर, ददरा 26 सितंबरकोचाडी, कोचड़ा 27 सितंबर कुशडेहरा, ठेकहरी 3 अक्टूबर बहोरनपुर, बबुरा 4 अक्टूबरडिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
