43 लीटर शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार

दुर्गावती थाना क्षेत्र के खमिदौरा गांव में पुलिस ने की छापेमारी

By VIKASH KUMAR | July 22, 2025 3:16 PM

कर्मनाशा.

दुर्गावती थाना क्षेत्र के खमिदौरा गांव के समीप जीटी रोड पर पुलिस ने सोमवार को 43 लीटर शराब के साथ शराब धंधेबाज को गिरफ्तार किया़ गिरफ्तार धंधेबाज की पहचान थाना क्षेत्र के अवरिया गांव निवासी चंद्रभूषण प्रजापति के बेटे शिवदयाल प्रजापति के रूप में की गयी. जानकारी के अनुसार, पुलिस गश्त पर निकली थी़ इसी दौरान सूचना मिली कि एक व्यक्ति यूपी से शराब लेकर दुर्गावती के तरफ जा रहा है. इसकी सूचना पाकर पुलिस खमिदौरा गांव के समीप पहुंची गयी़ जांच में शिवदयाल प्रजापति के पास से 43 लीटर शराब जब्त की गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है