जगदवा डैम के पास से 30 लीटर शराब जब्त
कैमूर पहाड़ी पर स्थित जगदहवां डैम के पास छापेमारी
चैनपुर.
पुलिस ने थाना क्षेत्र के कैमूर पहाड़ी पर स्थित जगदहवां डैम के पास छापेमारी कर 30 लीटर देसी महुआ शराब जब्त की. पुलिस को देख कर शराब लेकर आ रहे दो धंधेबाज चकमा देकर फरार हो गये. थाना अध्यक्ष विजय प्रसाद ने बताया कि सूचना मिली थी कि पहाड़ के रास्ते जगदहवां डैम होते हुए दो शराब तस्कर महुआ शराब लेकर आ रहे हैं. पुलिस जगदहवां डैम के समीप घेराबंदी की. दूर से आते दो लोग दिखाई दिये, जिनके हाथों में 15-15 लीटर के दो गैलन थे. पुलिस को देखते हुए दोनों गैलन सड़क पर छोड़ पहाड़ की तरफ धंधेबाज भागने लगे. सशस्त्र बलों ने दूर तक उनका पीछा किया. लेकिन, दोनों शराब तस्कर पुलिस को चकमा देने में कामयाब रहे. थाना अध्यक्ष ने बताया कि 15-15 लीटर के दो गैलनों में भरा 30 लीटर महुआ शराब को जब्त कर लिया गया. फरार धंधेबाजों के विरुद्ध प्राथमिकी की दर्ज करते हुए उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
