पहला व दूसरा स्थान पाने वाले 15 विद्यार्थियों ने किया दुर्गावती जलाशय का परिभ्रमण

नवदीप अकादमी ने मेधावी छात्रों को अपने खर्च पर कराया शैक्षणिक भ्रमण

By VIKASH KUMAR | December 13, 2025 4:47 PM

नवदीप अकादमी ने मेधावी छात्रों को अपने खर्च पर कराया शैक्षणिक भ्रमण जलाशय, मुंडेश्वरी मंदिर व इको पार्क देखकर बच्चे दिखे उत्साहित मोहनिया सदर. शनिवार को डड़वा स्थित नवदीप अकादमी विद्यालय के मेधावी छात्र-छात्राओं को विद्यालय परिवार की ओर से शैक्षणिक भ्रमण कराया गया. शैक्षणिक सत्र 2024-25 में वर्ग एक से दसवीं तक की परीक्षा में प्रथम व द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले 15 विद्यार्थियों को अपने खर्च पर दुर्गावती जलाशय परियोजना, मां मुंडेश्वरी मंदिर एवं इको पार्क का परिभ्रमण कराया गया. भ्रमण के दौरान छात्र-छात्राओं ने बोट पर सवार होकर कैमूर की वादियों में स्थित दुर्गावती जलाशय परियोजना के अनुपम दृश्य का आनंद लिया. प्राकृतिक सौंदर्य को देखकर बच्चे काफी खुश नजर आये. इसके बाद बच्चों को बस से मां मुंडेश्वरी मंदिर का दर्शन कराया गया तथा इको पार्क का भी भ्रमण कराया गया. इस संबंध में विद्यालय के डायरेक्टर बीरेंद्र सिंह ने बताया कि विद्यालय परिवार के इस तरह के सौहार्दपूर्ण प्रयास से बच्चों का शिक्षा के प्रति मनोबल बढ़ता है. अन्य विद्यार्थी भी इसे देखकर प्रेरित होते हैं और उनके भीतर प्रतिस्पर्धा की भावना विकसित होती है. उन्होंने कहा कि बेहतर प्रदर्शन करने वाले बच्चों को सम्मानित करने के साथ इस तरह का आयोजन जरूरी है, ताकि छात्र पूरी लगन के साथ पढ़ाई कर आगे बढ़ने के लिए प्रेरित हों. परिभ्रमण में शामिल छात्र-छात्राओं में आकर्ष कुमार, अंश कुमार सिंह, कृष्णा सिंह, सोनाक्षी कुमारी, रिया कुमारी, रुपसी कुमारी, मनीष कुमार, श्रेया वर्मा, आलोक कुमार, मोहम्मद कैफ, आयुष कुमार, रश्मि रानी, रिद्धिमा कुमारी, सना परवीन एवं शिवम कुमार शामिल थे. बच्चों के साथ विद्यालय के प्रधानाचार्य अनिल कुमार पांडेय, शिक्षक शशिकांत सिंह एवं शिक्षिका कोमल कुमारी भी उपस्थित रहीं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है