अलग-अलग जगहों पर हुई मारपीट में 10 लोग जख्मी

अलग-अलग जगहों पर आपसी विवाद को लेकर हुई मारपीट

By VIKASH KUMAR | July 25, 2025 5:04 PM

भभुआ

सदर.

जिले में शुक्रवार को अलग-अलग जगहों पर आपसी विवाद को लेकर हुई मारपीट में महिलाएं सहित 10 लोग घायल हो गये. घायल लोगों को इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा गया. सभी का इलाज किया गया. घायलों में भभुआ वार्ड 22 निवासी दिवाकर कुमार, राजपुर गांव निवासी समरेंद्र कुमार, कुदरा के डीहरा गांव निवासी डबलू यादव, रामानंद यादव की 18 वर्षीया बेटी खुशी कुमारी, अखलासपुर गांव निवासी 60 वर्षीय पारस नोनिया, सुदर्शन नोनिया, कुदरा के गजराढ़ी निवासी भवन सदा व नरांव गांव निवासी बृजनंदन तिवारी बताये जाते है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है