जीतनराम मांझी ने शराब सेवन को बताया फायदेमंद, बोले- बिहार में भी लागू हो गुजरात मॉडल

हमेशा से शराबबंदी पर सवाल उठाने वाले पूर्व सीएम जीतन राम मांझी ने एक बार फिर बिहार में शराबबंदी को खत्म करने की मांग की है और कहा है कि पूरी तरह अगर सरकार इस कानून को खत्म नहीं करना चाहती है तो कम से कम मुख्यमंत्री नीतीश कुमार गुजरात की तरह ही बिहार में भी इस कानून में छूट देने का फैसला करें.

By Prabhat Khabar Print Desk | December 24, 2023 3:54 PM

पटना. गुजरात में वर्षों बाद राज्य सरकार की ओर से शराबबंदी में छूट दी गयी है. यह खबर जैसे ही बिहार पहुंची पूर्व मुख्यमंत्री और हम पार्टी के संरक्षक जीतनराम मांझी ने न केवल बिहार में भी इसको लेकर मांग उठा दी है बल्कि उन्होंने शराब को स्वास्थ्य के लिए फायदेमंद भी बता दिया है. हमेशा से शराबबंदी पर सवाल उठाने वाले पूर्व सीएम जीतन राम मांझी ने एक बार फिर बिहार में शराबबंदी को खत्म करने की मांग की है और कहा है कि पूरी तरह अगर सरकार इस कानून को खत्म नहीं करना चाहती है तो कम से कम मुख्यमंत्री नीतीश कुमार गुजरात की तरह ही बिहार में भी इस कानून में छूट देने का फैसला करें.

शराब का सेवन फायदेमंद होता है

जीतन राम मांझी ने कहा है कि आवश्यक्ता के मुताबिक शराब का सेवन फायदेमंद होता है. बिहार में भी गुजरात की तर्ज पर शराबबंदी लागू हो. नीतीश कुमार की शराबबंदी बिहार में 900 चूहे खाकर हज जाने वाली बात है. र्व सीएम जीतन राम मांझी ने कहा है कि शराब एक पेय पदार्थ हैं और आवश्यक्ता अनुसार इसका सेवन फायदेमंद होता है. इस बात को हम पहले से कह रहे हैं. खासकर जो गरीब और कामगार लोग होते हैं, वे कड़ी मेहनत करते हैं. उनके एक तय मात्रा में शराब पीना जरूरी होता है. इसी बात को कहते हैं तो लोग तरह-तरह की बात करते हैं.

गिफ्ट सिटी की तरह बिहार में भी हो छूट

गुजरात सरकार को धन्यवाद देते हैं कि गिफ्ट सिटी के नाम पर उन्होंने आज शराब को खोल दिया है. सरकार ने यह फैसला इसलिए किया कि बाहर से व्यापार करने वाले लोग गुजरात आते हैं तो उससे राज्य को राजस्व की प्राप्ति होती है. जीतन राम मांझी ने कहा कि शराबबंदी के कारण बिहार में आज पर्यटन विभाग पूरी तरह से ध्वस्त हो चुका है. सरकार कागजी बात दिखाकर दावा कर रही है कि पर्यटन व्यापार आगे बढ़ा है. बोधगया में ही बाहर से लोग आते हैं और दिनभर घूमने के बाद वापस बनारस, कोलकाता और हजारीबाग चले जाते हैं. अगर वहां शराब मिलती तो शायद वहां आज जो फॉरेन एक्सचेंज मिल रहा है उससे दस गुना अधिक फॉरेन एक्सचेंज मिलता.

Also Read: गुजरात के इस इलाके में छलकेगा जाम! सरकार ने लिया ये फैसला, जानें क्यों प्रदेश में बैन है शराब

गुजरात मॉडल की तरह शराबबंदी होनी चाहिए

उन्होंने कहा कि बिहार में भी गुजरात मॉडल की तरह शराबबंदी होनी चाहिए. सभी लोग चाहते हैं कि शराबबंदी हो लेकिन चादर को उतना ही फैलाना चाहिए कि चादर फटे नहीं, लेकिन नीतीश कुमार सौ चूखे खाकर बिल्ली चली हज करने वाली बात करते हैं. 2005 से 2010 तक बिहार के घर घर में शराब बेचवाया और आज कहते हैं कि वे शराब के बहुत बड़े विरोधी हैं. नीतीश कुमार को गुजरात सरकार से सबक लेकर जिस तरह से गिफ्ट सिटी संस्था के जरिए शराब को फ्री किया गया है, बिहार में उसी की तर्ज पर शराबबंदी लागू हो. उन्होंने कहा कि बिहार में शराबबंदी से हजारों करोड़ का राजस्व पड़ोसी राज्यों में जा रहा है.

Next Article

Exit mobile version