Jehanabad : गोली मारकर युवक की हत्या

मेला घूमने निकले युवक का शव घोसी के उदेरास्थान-हबलीपुर नहर ब्रांच के मुख्य सड़क मार्ग पर धुरियारी गांव के सामने से पुलिस ने बरामद किया है.

By MINTU KUMAR | September 30, 2025 10:49 PM

घोसी

. मेला घूमने निकले युवक का शव घोसी के उदेरास्थान-हबलीपुर नहर ब्रांच के मुख्य सड़क मार्ग पर धुरियारी गांव के सामने से पुलिस ने बरामद किया है. मिली जानकारी के अनुसार मृतक अपने घर से मेला घूमने की बात बताकर घर से निकला था. थानाध्यक्ष परमानंद लाल कर्ण ने बताया कि हत्या किया गया शव नालंदा जिला के इस्लामपुर थाना क्षेत्र के पतबलबिगहा गांव के संतोष कुमार बताया जाता है. बताया जाता है कि उदेरास्थान -हबलीपुर नहर ब्रांच के मुख्य सड़क मार्ग पर धुरियारी गांव के सामने नहर फॉल के समीप सोमवार की रात्रि गोली मारकर हत्या कर दिया गया है. मंगलवार की सुबह आसपास के लोगों ने देखा कि एक व्यक्ति को गोली मारकर हत्या किया हुआ है जिसकी सूचना घोसी थाने की पुलिस को दी गयी. सूचना पाकर घोसी थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर इसकी छानबीन करते हुए शव को घोसी थाने ले आयी.

बताया जाता है कि मृतक के पास से एक आधार कार्ड एवं दो मोबाइल भी मिला है. मृतक के पास से मिले आधार कार्ड के अनुसार इसकी सूचना उसके परिजनों को दी गयी. सूचना पाकर मृतक के परिजनों ने घोसी थाने पहुंच कर मृतक की पहचान किया, फिर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम कराने के लिए सदर अस्पताल जहानाबाद भेज दिया. मृतक के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. थानाध्यक्ष ने बताया कि इसकी छानबीन गहराई से की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है