जंगली सूअर के हमले से युवक की मौत

परसबिगहा थाना क्षेत्र के परसबिगहा गांव में जंगली सूअर के हमले से एक युवक की मौत हो गयी. मृतक गणेश मांझी (32 वर्ष) बताया जाता है.

By AMLESH PRASAD | July 17, 2025 10:34 PM

रतनी. परसबिगहा थाना क्षेत्र के परसबिगहा गांव में जंगली सूअर के हमले से एक युवक की मौत हो गयी. मृतक गणेश मांझी (32 वर्ष) बताया जाता है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि परसबिगहा गांव के समीप से दरधा नदी गुजरी है. इस नदी में बहकर एक जंगली सूअर आ रही थी जिस पर परसबिगहा गांव के मांझी लोगों की नजर पड़ गयी. इसके बाद उन लोगों ने उक्त सूअर को पकड़ने के लिए चारों तरफ से जाल बिछाया. इसके बाद बौखलाए सूअर नदी से बाहर निकली और गणेश मांझी पर सीधा हमला कर दिया. उसके गर्दन और जांघ पर जबर्दस्त प्रहार किया जिसके बाद अन्य लोग भाग निकले और सूअर के प्रहार से उक्त युवक की घटनास्थल पर ही की मौत हो गयी. हमले के बाद उक्त सूअर परसबिगहा गांव से पूर्व होते हुए मई हाल्ट के तरफ भाग निकला. इधर घटना की सूचना पाकर थानाध्यक्ष आशुतोष कुमार दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल जहानाबाद भेजा, जहां पोस्टमार्टम कराने के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया. इधर पूछे जाने पर थानाध्यक्ष आशुतोष कुमार ने बताया कि जंगली सूअर के प्रहार से एक युवक की मौत हो गयी. वहीं सूअर मई हॉल्ट की तरफ भागा है जिसको लेकर अलर्ट घोषित किया गया है, ताकि किसी और को वह शिकार नहीं बना सके. मौत के बाद परिजनों को जैसे ही सूचना मिली घर में रो-रोकर हाल-बेहाल हो रहा था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है