पइन में डूबने से युवक की गयी जान

शकुराबाद थाना क्षेत्र के बढ़ौना गांव स्थित पइन में डूबने से एक युवक की मौत हो गयी. मृतक भरत यादव (30 वर्ष) बताया जाता है.

By AMLESH PRASAD | September 4, 2025 6:48 PM

रतनी. शकुराबाद थाना क्षेत्र के बढ़ौना गांव स्थित पइन में डूबने से एक युवक की मौत हो गयी. मृतक भरत यादव (30 वर्ष) बताया जाता है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि मृतक बीते शाम घर से शौच के लिए बाहर निकला था. देर रात तक जब वह घर वापस नहीं लौटा तब उसके परिजन रात में काफी खोजबीन किया, लेकिन उसका कोई अता-पता नहीं चला. सुबह गांव के नजदीक पइन में तैरता हुआ शव पर ग्रामीणों को नजर पड़ा, जिसके बाद ग्रामीण पानी से शव को बाहर निकाला तब शव की पहचान भरत यादव के रूप में हुई. ग्रामीणों ने इसकी सूचना परिजन को दी. परिजन रोते- बिलखते घटनास्थल पर पहुंचे और शव से लिपट कर रोने लगे. इधर घटना की सूचना शकुराबाद थानाध्यक्ष मोहन प्रसाद सिंह को दिया गया. सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर कागजी कार्रवाई पूरी कर पोस्टमार्टम के लिए शव को सदर अस्पताल जहानाबाद भेजे, जहां पोस्टमार्टम के बाद शव परिजन को सौंप दिया गया. बताया जाता है कि मृतक के घर में गूंग माता-पिता व पत्नी के अलावा एक पांच साल की बच्ची है. कमाऊ पुत्र के जाने के बाद घर में कोहराम मच गया. परिजन का रो-रो कर हाल बेहाल है. इधर गांव में मातम पसरा हुआ है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है