शहर के पांच वार्डों में सफाई कर्मी गये हड़ताल पर
वेतन में कटौती किए जाने, पीएफ की राशि जमा नहीं कराया जाने तथा सुरक्षा किट और ड्रेस की की मांग को लेकर नगर परिषद के पांच वार्ड के सफाई कर्मी हड़ताल पर चले गये हैं.
जहानाबाद. वेतन में कटौती किए जाने, पीएफ की राशि जमा नहीं कराया जाने तथा सुरक्षा किट और ड्रेस की की मांग को लेकर नगर परिषद के पांच वार्ड के सफाई कर्मी हड़ताल पर चले गये हैं. सफाई कर्मियों ने इसके विरोध में नगर परिषद कार्यालय भी गए और वहां कार्यपालक पदाधिकारी से मुलाकात करने की कोशिश की लेकिन उनकी मुलाकात नहीं हो सकी़ अपनी मांगो को लेकर सफाई कर्मियों ने कार्यपालक पदाधिकारी के नाम एक आवेदन देकर पूरे वेतन के भुगतान और अन्य मांगों को पूरा करने की गुहार लगायी है़ आवेदन पर 27 सफाई कर्मियों के हस्ताक्षर और उनके अंगूठे के निशान हैं. उनका कहना है कि पहले उन्हें निर्धारित प्रतिदिन दैनिक मजदूरी 424 रुपए के हिसाब से वेतन का भुगतान नहीं किया जाता है। बल्कि उस वेतन में से कटौती कर दी जाती है। सफाई कर्मियों का कहना है कि गुड़िया देवी ने 27 दिन काम किया और उसकी हाजिरी बनायी है, जबकि वेतन के रूप में उसे 8915 भुगतान किये गये हैं. जबकि 424 में प्रतिदिन दैनिक मजदूरी के हिसाब से उनका वेतन ₹12000 से अधिक होना चाहिए़ उन मजदूरों का भी यही हाल है उनका कहना है कि सरकार द्वारा निर्धारित दैनिक मजदूरी नगर परिषद के सफाई कर्मियों को नहीं दी जा रही है, बल्कि उनके वेतन में से कटौती कर दी जाती है. उनके पीएफ की राशि भी जमा नहीं कराई जा रही है उसका हिसाब भी नहीं दिया जा रहा है. इस वर्तमान वर्ष में जनवरी से अब तक सफाई कर्मियों को कोई ड्रेस और सेफ्टी किट उपलब्ध नहीं कराया गया है. अपने बकाया वेतन और अन्य मांगों को लेकर नगर परिषद के वार्ड संख्या 1 से लेकर 5 तक के सफाई कर्मी 17 सितंबर (बुधवार) से हड़ताल पर चले गये हैं जिसके कारण इन वार्डों में दो दिनों से सफाई कार्य ठप है. ना तो कूड़े का उठा हो रहा है ना ही कहीं झाड़ू दिया जा रहा है और न हीं नाली की सफाई की जा रही है. जिसके कारण इन वार्डों में गंदगी का अंबार लग गया है. जगह-जगह पहले गंदगी और कूड़े के ढेर से मोहल्ले के लोगों का जिन दूभर हो रहा है. ज्ञात होगी नगर परिषद क्षेत्र में निजी एजेंसी के द्वारा सफाई कार्य कराया जा रहा है. इसके एवज में नगर परिषद सफाई एजेंसी को प्रतिमाह 62 लाख रुपये का भुगतान करती है। यह एजेंसी सफाई कर्मियों को दैनिक मजदूरी पर रखकर उनसे सफाई कार्य करवाते हैं. नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड संख्या 1 से लेकर 5 तक के 27 सफाई कर में इनके ऊपर वेतनमान कटौती करने सहित अन्य आरोप लगा रहे हैं। किसी के विरोध में उन लोगों ने बुधवार से हड़ताल कर दी है. इस सिलसिले में एजेंसी के संचालक हर्ष से पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि सफाई कर्मियों का वेतन निर्धारित तय मजदूरी के हिसाब से ही दिया जाता है. पिछले माह उनके भुगतान में कटौती कर दी गयी थी. इसी कारण उसी हिसाब से मजदूरों के वेतन में कटौती की गयी है.
क्या कहती है मुख्य पार्षद
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
