Jehanabad : महिलाओं को मतदान के लिए किया प्रेरित

आगामी बिहार विधानसभा आम निर्वाचन के मद्देनजर जिले में मतदान प्रतिशत में वृद्धि एवं मतदाताओं को जागरूक करने के लिए स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत मखदुमपुर प्रखंड के कंसारा महादलित टोली में विशेष मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

By MINTU KUMAR | September 8, 2025 10:39 PM

जहानाबाद नगर. आगामी बिहार विधानसभा आम निर्वाचन के मद्देनजर जिले में मतदान प्रतिशत में वृद्धि एवं मतदाताओं को जागरूक करने के लिए स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत मखदुमपुर प्रखंड के कंसारा महादलित टोली में विशेष मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. बाल विकास परियोजना पदाधिकारी ने इस अवसर पर उपस्थित महिलाओं एवं युवतियों को निर्वाचन में शत-प्रतिशत भागीदारी के लिए जागरूक किया गया. उन्हें मतदाता सूची में अपना नाम दर्ज कराने, निर्भीक होकर मतदान करने तथा लोकतांत्रिक प्रक्रिया में सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करने का आह्वान किया गया. स्वीप अंतर्गत चलाए जा रहे इस अभियान में यह संदेश दिया गया कि प्रत्येक पात्र मतदाता आगामी चुनाव में अवश्य अपने मताधिकार का प्रयोग करें, ताकि जिले में शत-प्रतिशत मतदान का लक्ष्य प्राप्त किया जा सके. कार्यक्रम में महिला पर्यवेक्षिका अनिता कुमारी, ब्लॉक को-ऑर्डिनेटर ओम प्रकाश कुमार सहित महिलाएं एवं युवतियां उत्साहपूर्वक उपस्थित रहीं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है