Jehanabad : जिउतिया पर्व को लेकर बाजार में महिलाओं ने की जमकर खरीदारी
जिउतिया पर्व को लेकर जहानाबाद जिला मुख्यालय सहित जिले के विभिन्न बाजारों में शनिवार को दिनभर खरीदारी का दौर जारी रहा.
जहानाबाद. जिउतिया पर्व को लेकर जहानाबाद जिला मुख्यालय सहित जिले के विभिन्न बाजारों में शनिवार को दिनभर खरीदारी का दौर जारी रहा. शनिवार को जिउतिया पर्व का नहाय-खाय है. रविवार को जिउतिया पर्व के लिए उपवास रखा जायेगा. ऐसे में महिलाएं शनिवार को साड़ी चूड़ी और श्रृंगार सामग्री के अलावा जिउतिया के लिए धागा और पूजा के लिए फल फूल सहित अन्य सामग्री की खरीदारी कर रही थी जिसके कारण शनिवार को विभिन्न बाजारों में दिन भर भारी भीड़ लगी रही. बाजार में कपड़े खासकर साड़ी की दुकानों पर महिलाओं की भीड़ लगी हुई थी. जिउतिया पर्व का व्रत महिलाएं नई साड़ी पहनकर करती हैं. ऐसे में वह बाजार में खरीदारी करने के लिए पहुंची हुई थी. महिलाएं विभिन्न डिजाइन की साड़ियों के अलावा चूड़ी, बिंदी, सिंदूर, मेहंदी, नेल पॉलिश सहित श्रृंगार सामग्री की भी खरीदारी कर रही थी. इसके अलावा जिउतिया पर्व के अवसर पर पूजा के लिए विभिन्न पूजन सामग्री की भी खरीदारी की जा रही थी जिसमें फल फूल से लेकर अक्षत, रोड़ी, सिंदूर, पान, कसेली सहित और पूजन सामग्री और प्रसाद की खरीदारी भी हो रही थी. इधर घर में जिउतिया पर्व के अवसर पर महिलाएं अपनी संतानों के लिए जिउतिया बनवाने और उसमें नई धागा लगवाने में जुटी हुई थी. ज्ञात हो कि बिहार सहित पूरे देश में संतान की लंबी आयु के लिए महिलाएं जिउतिया का व्रत करती हैं. बिहार में यह पर्व महिलाओं में खासा लोकप्रिय है. शनिवार को नहाय-खाय के बाद रविवार को महिलाएं अपनी संतान की सलामती और लंबी आयु के लिए दिनभर उपवास रहेंगी इसके बाद शाम में पूजा अर्चना की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
