Jehanabad : काजीचक में सर्पदंश से महिला की गयी जान

शकुराबाद थाना क्षेत्र के काजीचक गांव में सर्पदंश से सोमवार की सुबह एक महिला की मौत हो गयी. मृतका कामेश्वर यादव की पत्नी संजू देवी (35 वर्ष) बताई जाती है.

By MINTU KUMAR | September 29, 2025 10:47 PM

रतनी.

शकुराबाद थाना क्षेत्र के काजीचक गांव में सर्पदंश से सोमवार की सुबह एक महिला की मौत हो गयी. मृतका कामेश्वर यादव की पत्नी संजू देवी (35 वर्ष) बताई जाती है.

घटना के संबंध में बताया जाता है कि मृतका सुबह में अपने घर के पीछे गोइथा ठोक रही थी, तभी दीवाल में घुसकर बैठे विषैला सर्प ने उसे डंस लिया. इसके बाद उसने घर आकर अपने परिजनों को बताया कि सांप काट लिया तब परिजन ने गांव में ही झाड़ फूंक कराने लगे. इसके बाद उसकी स्थिति बिगड़ने लगी तब आनन-फानन में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रतनी ले गये, जहां नाजुक स्थिति को देखते हुए चिकित्सकों ने उसे सदर अस्पताल जहानाबाद रेफर कर दिया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. मौत के बाद परिजनों का रो-रो कर हाल-बेहाल हो रहा था. मौत के बाद उक्त महिला का पोस्टमार्टम कराया गया पोस्टमार्टम करा कर शव परिजनों को सौंप दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है