Jehanabad : पंपसेट से रेलवे अंडरपास से निकाला जा रहा पानी
जहानाबाद-अरवल मुख्य मार्ग पर स्थित राजाबाजार रेलवे अंडरपास और अतिरिक्त अंडरपास इन दिनों जलजमाव की गंभीर समस्या से जूझ रहा है.
जहानाबाद सदर. जहानाबाद-अरवल मुख्य मार्ग पर स्थित राजाबाजार रेलवे अंडरपास और अतिरिक्त अंडरपास इन दिनों जलजमाव की गंभीर समस्या से जूझ रहा है. हल्की बारिश होते ही दोनों अंडरपास में पानी भर जाता है, जिससे लोगों का आना-जाना बाधित हो जाता है. जलनिकासी की कोई स्थायी व्यवस्था नहीं होने के कारण हर बार नगर परिषद को मोटर पंपसेट के सहारे पानी निकालना पड़ता है. पिछले एक सप्ताह से रुक-रुक कर हो रही बारिश के कारण अंडरपास के नीचे जलजमाव की स्थिति बनी हुई है. पानी जमा होते ही दोपहिया वाहन चालकों और पैदल यात्रियों के लिए यह अंडरपास जानलेवा साबित हो रहा है. सड़क की ढलाई टूटकर गड्ढों में बदल चुकी है और उन गड्ढों में पानी भरने से हादसों की आशंका बनी रहती है. वहीं रेलवे अंडरपास से जलनिकासी के लिए पहले पश्चिमी हिस्से में नाला बनाया गया था, लेकिन अतिरिक्त अंडरपास बनने के बाद वह भी बेअसर हो गया. इसके बाद पूर्वी हिस्से में 48 लाख रुपये की लागत से ह्यूम पाइप से नया नाला बनाया गया, मगर वह भी निष्क्रिय हो गया है. दोनों अंडरपासों से अब सिर्फ मोटर पंप के जरिए ही पानी निकाला जा रहा है. स्थानीय लोग हैं परेशान : स्थानीय लोगों का कहना है कि यह समस्या वर्षों से चली आ रही है, लेकिन आज तक कोई स्थायी समाधान नहीं निकला. बारिश के दौरान अंडरपास पार करना जोखिम भरा हो जाता है. जनता ने जिला प्रशासन और जनप्रतिनिधियों से इस समस्या के स्थायी समाधान की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
