Jehanabad News : स्वीप गतिविधि से मतदाताओं को किया जागरूक
काको प्रखंड मे मतदाताओं को जागरूक करने के लिए बाल विकास परियोजना पदाधिकारी, काको के नेतृत्व मे मतदान केंद्र संख्या 27 मतदाता जागरूकता स्लोगन लेखन प्रतियोगिता आयोजित कर मतदाताओं को जागरूक किया गया.
जहानाबाद नगर. विधानसभा आम निर्वाचन के अवसर पर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम अलंकृता पांडेय के निर्देश पर जिला अंतर्गत तीनों विधानसभा क्षेत्रों मे मतदाताओं को जागरूक करने के लिए विभिन्न रचनात्मक स्वीप गतिविधि के माध्यम से मतदाताओं को जागरूक किया जा रहा है. साथ ही काको प्रखंड मे मतदाताओं को जागरूक करने के लिए बाल विकास परियोजना पदाधिकारी, काको के नेतृत्व मे मतदान केंद्र संख्या 27 मतदाता जागरूकता स्लोगन लेखन प्रतियोगिता आयोजित कर मतदाताओं को जागरूक किया गया. साथ ही घोसी विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत बाल विकास परियोजना पदाधिकारी, मोदनगंज मीरा कुमारी के नेतृत्व मे मोदनगंज परियोजना मे महिला केंद्रित योजनाओं एवं नीतियों से संबंधित विशेष जागरूकता अभियान चलाकर फर्स्ट टाइम वोटर्स को मतदान के लिए जागरूक किया गया. सभी ने कतरबध होकर मतदाता जागरूक शपथ ग्रहण किया. इसके साथ ही मतदाता जागरूकता रैली निकाली गयी एवं शपथ ग्रहण कराया गया, जिसमें सहायिका, सेविका एवं बाल विकास परियोजना पदाधिकारी, मोदनगंज भाग लिए तथा मतदाताओं से मतदान प्रक्रिया में शामिल होने का अपील किया गया. इसके साथ ही जहानाबाद विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत जहानाबाद नगर परिषद क्षेत्र के धनगावां मतदान केंद्र सं 237, 238 एवं 239 के मतदाताओं को जागरूक करने के लिए स्वीप गतिविधि के तहत रंगोली बनायी गयी और मतदाता जागरूकता रैली निकाली गयी. साथ ही डेढसैया उत्तर भाग मतदान केंद्र 62 मे मतदाता जागरूकता रैली निकाल कर मतदाताओं को जागरूक किया गया.
हुलासगंज में हुआ शस्त्रों का भौतिक सत्यापन
हुलासगंज. आगामी विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्ण और निष्पक्ष संपन्न कराने के उद्देश्य से प्रशासनिक स्तर पर शस्त्रों के भौतिक सत्यापन का कार्य जोर-शोर से चल रहा है. हुलासगंज थाना परिसर में थाना क्षेत्र के सभी लाइसेंसी शस्त्रधारकों को अपने हथियारों का सत्यापन कराने और आवश्यकतानुसार जमा करने के निर्देश जारी किये गये हैं. थानाध्यक्ष अरविंद किशोर ने बताया कि सीओ सादाब आलम के नेतृत्व में इस सत्यापन को प्राथमिकता दी गयी है. सभी शस्त्रधारकों को पहले ही इसकी सूचना दे दी गयी थी और वे अपने लाइसेंसी हथियार लेकर थाने में पहुंच कर जांच करवा रहे हैं. इस प्रक्रिया को पूरी तरह पारदर्शी एवं व्यवस्थित तरीके से अंजाम दिया जा रहा है ताकि किसी भी प्रकार की गड़बड़ी या शिकायत न हो. थानाध्यक्ष ने बताया कि चुनाव के दौरान सुरक्षा के सभी मानकों का पालन कर कानून-व्यवस्था को मजबूत बनाये रखने का लक्ष्य रखा गया है. प्रशासन का कहना है कि यह कदम आम जनता की सुरक्षा सुनिश्चित करने और चुनावी माहौल को शांतिपूर्ण बनाये रखने के लिए जरूरी है. सत्यापन कार्य में पुलिस की विशेष टीम लगी हुई है, जो प्रत्येक शस्त्र की जांच कर दस्तावेजों से मिलान कर रही है. थाना परिसर में कई शस्त्रधारक अपने हथियारों का सत्यापन कराने पहुंचे.जांच पूरी होने पर उन्हें रसीद भी प्रदान की जा रही है. अधिकारियों ने अपील की है कि जिन शस्त्रधारकों ने अभी तक सत्यापन नहीं कराया है, वे जल्द-से-जल्द थाना पहुंचकर प्रक्रिया पूरी करें, अन्यथा उनकी अनुज्ञप्ति निरस्त की जा सकती है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
