Jehanabad : विस चुनाव को लेकर चलाया गया मतदाता हस्ताक्षर अभियान
आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनज़र स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत जिले में निरंतर मतदाता जागरूकता गतिविधियां आयोजित की जा रही हैं.
जहानाबाद नगर.
आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनज़र स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत जिले में निरंतर मतदाता जागरूकता गतिविधियां आयोजित की जा रही हैं. इसी कड़ी में शुक्रवार को जिला समाहरणालय परिसर में मतदाता हस्ताक्षर अभियान कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस अवसर पर कार्यक्रम का शुभारंभ डीएम अलंकृता पांडेय द्वारा किया गया. उन्होंने उपस्थित सभी कर्मियों, अधिकारियों एवं जीविका दीदियों को अपने मताधिकार के महत्व के बारे में जागरूक किया और लोकतंत्र को सशक्त बनाने के लिए सभी को आगामी विधानसभा चुनाव में मतदान करने के लिए प्रोत्साहित किया. कार्यक्रम में बड़ी संख्या में जीविका दीदियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और संकल्प लिया कि वे स्वयं मतदान करेंगी तथा अपने परिवार एवं क्षेत्र के मतदाताओं को भी मतदान के लिए प्रेरित करेंगी. इस दौरान सभी उपस्थित कर्मियों, पदाधिकारियों और प्रतिभागियों ने हस्ताक्षर अभियान में भाग लेते हुए मतदाता शपथ ली कि वे स्वयं एवं अपने परिवार संग शत-प्रतिशत मतदान करेंगे और जिले के मतदान प्रतिशत को ऊंचाई प्रदान करेंगे. इस अवसर पर एडीएम (राजस्व) अनिल कुमार सिंह, अपर समाहर्ता (विभागीय जांच) विनय कुमार सिंह, वरीय नोडल पदाधिकारी स्वीप कोषांग राजीव कुमार, जिला स्वीप आइकॉन अमित कुमार, सभी कार्यालय प्रधान, कर्मीगण एवं जीविका दीदियां उपस्थित थीं. जीविका दीदियों ने अपने वक्तव्य में कहा कि वे न केवल स्वयं मतदान करेंगी बल्कि गांव-गांव जाकर महिलाओं एवं युवाओं को भी मतदान के लिए जागरूक करेंगी. उन्होंने आश्वासन दिया कि जिले में मतदान प्रतिशत बढ़ाने में उनकी अहम भूमिका रहेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
