Jehanabad : इवीएम डेमोंस्ट्रेशन वाहन के साथ करपी में मतदाता जागरूकता अभियान तेज

प्रखंड क्षेत्र के परियारी पंचायत के सभी मतदान केंद्रों पर रविवार को डीएम कुमार गौरव के निर्देशानुसार ईवीएम डेमोंस्ट्रेशन वाहन के साथ मास्टर ट्रेनर अपनी टीम के साथ लोगों को ईवीएम से वोटिंग का प्रशिक्षण देते देखे गए.

By MINTU KUMAR | August 24, 2025 10:53 PM

करपी

. प्रखंड क्षेत्र के परियारी पंचायत के सभी मतदान केंद्रों पर रविवार को डीएम कुमार गौरव के निर्देशानुसार ईवीएम डेमोंस्ट्रेशन वाहन के साथ मास्टर ट्रेनर अपनी टीम के साथ लोगों को ईवीएम से वोटिंग का प्रशिक्षण देते देखे गए. वहीं मतदान केंद्रों पर उपस्थित मतदाताओं से डमी मतदान भी कराया जा रहा है. मास्टर ट्रेनर अरुण कुमार,कार्यपालक सहायक साबरीन जेवा ने लोगों की कई सवालों का भी समाधान किया. रविवार के दिन एक ओर जहां विद्यालय बंद थे. वहीं मोबाईल डेमोंस्ट्रेशन टीम ने गांव में लोगों को बुला बुलाकर एकत्र करके ईवीएम का डेमो कराया. महिला मतदाता एवं नए वोटर काफी उत्सुकता से मतदान का डेमो करते दिखे. कई मतदान केंद्रों पर मोबाइल डेमोंस्ट्रेशन वाहन को जाने में असुविधा हुई, लेकिन टीम ने गांवों में ही सामुदायिक जगहों पर लोगों को बुलाकर प्रचार-प्रसार का कार्य किया. मिर्जापुर निवासी बाबूलाल सिंह ने टीम के सदस्यों के कार्यों की सराहना करते हुए जिला प्रशासन को भी धन्यवाद दिया. टीम ने महमदपुर, शांतिपूरम, परियारीडीह, गनियारी, मिर्जापुर, महारिया, कन्हैयाचक एवं मजीदपुर गांवों के 12 मतदान केंद्रों पर जागरूकता एवं डमी मतदान का आयोजन किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है