इरकी के पास ट्रेन से गिरकर सब्जी बिक्रेता की हुई मौत

पटना-गया रेलखंड के जहानाबाद कोर्ट हाल्ट के समीप इरकी गांव के पास ट्रेन से गिरकर एक सब्जी बिक्रेता की मौत हो गयी. मृतक इरकी गांव निवासी गरीबन यादव का पुत्र मनीष कुमार है.

By Prabhat Khabar Print | May 13, 2024 11:07 PM

जहानाबाद नगर

पटना-गया रेलखंड के जहानाबाद कोर्ट हाल्ट के समीप इरकी गांव के पास ट्रेन से गिरकर एक सब्जी बिक्रेता की मौत हो गयी. मृतक इरकी गांव निवासी गरीबन यादव का पुत्र मनीष कुमार है.

बताया जाता है कि वह गया से सब्जी खरीद कर इरकी गांव के पास ही सब्जी की बिक्री किया करता था. सोमवार की सुबह भी वह ट्रेन से गया सब्जी खरीदने जा रहा था. रास्ते में इरकी गांव के समीप ट्रेन से गिरने से उसकी मौत हो गयी. आसपास के लोगों की नजर जब रेलवे ट्रैक पर उसके शव पर पड़ा तब ग्रामीणों को इसकी सूचना दी गयी. परिजन भी मौके पर पहुंच शव की पहचान किये. शव को पुलिस द्वारा पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा गया. पोस्टमार्टम के समीप मृतक के चचेरे भाई रंजीत कुमार ने बताया कि वह गया से सब्जी लाकर बेचने का काम करता था. सोमवार की सुबह भी वह सब्जी खरीदने गया जा रहा था. इसी दौरान ट्रेन से गिरने के कारण उसकी मौत हो गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version