Jehanabad : विस चुनाव को लेकर विभिन्न कोषांगों का किया गया गठन

जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम कुमार गौरव द्वारा अगामी विधानसभा आम निर्वाचन की तैयारी को लेकर सभी नोडल पदाधिकारी एवं वरीय पदाधिकारी के कोषांगों का गठन किया गया है.

By MINTU KUMAR | August 26, 2025 11:23 PM

अरवल. जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम कुमार गौरव द्वारा अगामी विधानसभा आम निर्वाचन की तैयारी को लेकर सभी नोडल पदाधिकारी एवं वरीय पदाधिकारी के कोषांगों का गठन किया गया है. जिला निर्वाचन कोषांग, नाम निर्देशन निर्वाचन कोषांग, कार्मिक कोषांग, प्रशिक्षण कोषांग, ईवीएम वीवीपैट कोषांग, जिला निर्वाचन कोषांग, स्वीप पीडब्बलूडीएस कोषांग, वाहन कोषांग, सामाग्री कोषांग, विधि व्यवस्था कोषांग, मीडिया एवं एमसीएमसी कोषांग, कम्प्यूटरराइजेशन वीडियोग्राफी, डिजिटल कैमरा वेबकास्टिंग सुविधा साईबर सिक्योरिटी आईटी कोषांग सी-विजिल इलेक्ट्रेक्स, आदर्श आचार संहिता अनुपालन एमसीसी कोषांग, मतपत्र एवं पेपरसील कोषांग, कार्मिक कल्याण एवं स्वास्थ्य कोषांग, निर्वाचन व्यय अनुश्रवण कोषांग, जिला संचार योजना, प्रेक्षक कोषांग, पोस्टल बैलेट पेपर कोषांग, वोटर हेल्प लाईन शिकायत, समाधान एवं अनुश्रवण कोषांग, एएमएफ कोषांग, बजगृह कोषांग, अल्पाहार भोजन चाय पेयजल मॉनिटरिंग सेल, अर्द्धसैनिक बल समन्वय कोषांग, एकल खिड़की कोषांग, इएसएमएस रिपोर्टिंग सेल इत्यादि के साथ ही उनकी कार्यप्रणली को विस्तारपूर्वक निदेशित किया गया है. विधानसभा आम निर्वाचन को शांतिपूर्ण निष्पक्ष एवं भयमुक्त वातावरण में सम्पन्न कराना प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है. इसके लिए सभी कोषांगों का गठन कर दिया गया है और ये तत्काल प्रभाव से कार्य करना प्रारम्भ करेंगे. भारत निर्वाचन आयोग से चुनाव कार्यक्रम की अधिसूचना प्राप्त होते ही सभी संबंधित पदाधिकारियों को विधिवत सूचित किया जायेगा. डीएम ने सभी नोडल पदाधिकारी को अपने-अपने कोषांग की पूर्व कार्य योजना तैयार रखने तथा समय सीमा में कार्यों का निष्पादन सुनिश्चित करेंगे. अपने-अपने सभी कोषांगों की बैठक आयोजित कर कार्य प्रगति की समीक्षा करें. स्थानांतरित होकर आए सभी पदाधिकारी एवं कर्मियों का डाटा अद्यतन करने, निर्वाचन संबंधी फेज-1 प्रशिक्षण सभी कार्मिकों के लिए अनिवार्य करार देते हुए जिला पदाधिकारी ने निर्वाचन के लिए आईकॉन की सूची की समीक्षा करें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है