Jehanabad : अज्ञात युवकों ने मारपीट कर किया जख्मी

माली ग्राम निवासी रंगलाल विंद को पुनपुन नदी में अज्ञात युवकों ने मारपीट कर जख्मी कर दिया.

By MINTU KUMAR | August 24, 2025 10:55 PM

वंशी. माली ग्राम निवासी रंगलाल विंद को पुनपुन नदी में अज्ञात युवकों ने मारपीट कर जख्मी कर दिया. जख्मी की चिकित्सा निजी चिकित्सक से करवाई गयी. जख्मी ने बताया कि सोनभद्र पंचायत मुखिया शोभा देवी का मनरेगा के तहत कार्यों में लेबर मजदूर से काम करवाते हैं. उसी सिलसिले में अपने गांव माली से सोनभद्र मुखिया शोभा देवी के पास आए थे. मुखिया से बातचीत के बाद देर शाम सोनभद्र गांव से अपने गांव माली जाने के क्रम में जब हम नाव पर चढ़े तो तीन और युवक आकर नाव में बैठ गए. जब पुनपुन नदी के बीच नाव पहुंचा तो तीनों युवकों में से एक ने मेरा आंख बंद कर दिया और उसके बाद सब मिलकर मारना शुरू कर दिया. हमें किसलिए मारा जा रहा है यह बात पूछने पर उन्होंने कुछ नहीं बोला. इसके बाद दूसरे दिन सोनभद्र पंचायत के मुखिया से मिलकर इन्होंने सारी आपबीती सुनाई, जिसकी सूचना पुलिस को दी गयी. मुखिया ने सुझाव दिया कि अज्ञात के विरुद्ध केस दर्ज करें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है