Jehanabad : गंगा स्वच्छता अभियान के तहत मखदुमपुर घाट पर किया श्रमदान

डीएम सह अध्यक्ष, जिला गंगा समिति के दिशा-निर्देश में जिला गंगा समिति, नमामि गंगे द्वारा नगर पंचायत मखदुमपुर स्थित कृष्णा वंशी यमुने घाट पर स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

By MINTU KUMAR | September 29, 2025 11:01 PM

जहानाबाद नगर

. डीएम सह अध्यक्ष, जिला गंगा समिति के दिशा-निर्देश में जिला गंगा समिति, नमामि गंगे द्वारा नगर पंचायत मखदुमपुर स्थित कृष्णा वंशी यमुने घाट पर स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस अवसर पर स्थानीय जनप्रतिनिधि, अधिकारियों, सामाजिक कार्यकर्ता, युवा स्वयंसेवकों एवं आमजन उपस्थित थे. कार्यक्रम की शुरुआत स्वच्छता श्रमदान से हुई, जिसमें कृष्ण वंशी यमुने घाट परिसर व आसपास की सड़कों पर सफाई अभियान चलाकर गंदगी को हटाया गया और स्वच्छता का संदेश दिया गया. इसके बाद उपस्थित लोगों को जिला परियोजना पदाधिकारी नमामि गंगे अमित कुमार के द्वारा स्वच्छता शपथ दिलायी गयी, जिसमें सभी ने यह संकल्प लिया कि वे गंगा एवं उसकी सहायक नदियों को स्वच्छ रखने में अपनी सक्रिय भूमिका निभाएंगे तथा प्लास्टिक और अन्य अपशिष्ट सामग्री को घाटों एवं नदी में नहीं डालेंगे. जन-जागरूकता के उद्देश्य से नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया, जिसमें कलाकारों ने नदियों के स्वच्छता एवं पर्यावरण संरक्षण का संदेश रोचक ढंग से प्रस्तुत किया. साथ ही स्थानीय युवाओं की विशेष भागीदारी के साथ जागरूकता रैली भी निकाली गयी, जिला गंगा समिति के बैनर लिए प्रतिभागियों ने नारे लगाकर आम जनता को स्वच्छता और गंगा व उनके सहायक नदियों के संरक्षण के लिए प्रेरित किया. कार्यक्रम में कार्यपालक पदाधिकारी नगर पंचायत अनु राय, वार्ड पार्षद रितेश कुमार उर्फ चुन्नू शर्मा एवं वार्ड पार्षद नीरज कुमार की सक्रिय उपस्थिति और योगदान रहा. सभी ने लोगों को स्वच्छता अभियान से जुड़ने और गंगा के सहायक नदियों के संरक्षण में अपनी भूमिका निभाने की अपील की. कार्यक्रम के अंतर्गत समिति के सदस्यों और नगर पंचायत प्रतिनिधियों ने नगर पंचायत मखदुमपुर में स्थापित पूजा पंडालों का भी भ्रमण किया और वहां उपस्थित पूजा समिति के सदस्यों व श्रद्धालुओं तथा आमजन को स्वच्छता बनाये रखने तथा कचरे का उचित निस्तारण करने का संदेश दिया. इस पहल से न केवल घाट क्षेत्र, बल्कि पूरे नगर में स्वच्छता के प्रति जागरूकता का प्रसार हुआ. इस अवसर पर जिला गंगा समिति, नमामि गंगे के जिला परियोजना पदाधिकारी अमित कुमार ने कहा कि स्वच्छता ही सेवा है. गंगा और उसकी सहायक नदियां हमारी जीवनरेखा हैं. इनका संरक्षण और स्वच्छता केवल सरकार का नहीं बल्कि हम सबका सामूहिक दायित्व है. जब तक प्रत्येक नागरिक अपनी जिम्मेदारी नहीं समझेगा, तब तक गंगा को निर्मल और अविरल बनाने का लक्ष्य अधूरा रहेगा. साथ ही उन्होंने एक नारा भी दिया कि नहीं रुकेंगे स्वच्छ करेंगे हम सब जहानाबादवासी. उन्होंने आगे अपील की कि घाटों और नदी किनारे प्लास्टिक, कचरा या अपशिष्ट सामग्री न डालें तथा स्थानीय स्तर पर लोगों को भी जागरूक करें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है