Jehanabad : जमीन विवाद को लेकर दो गुटों में हुई मारपीट
थाना क्षेत्र के कुमरडीह पंचायत अंतर्गत मलबिगहा गांव में मंगलवार को जमीन विवाद को लेकर दो गुटों के बीच जमकर मारपीट की घटना सामने आई, जिससे गांव में अफरातफरी का माहौल कायम हो गया.
मखदुमपुर
. थाना क्षेत्र के कुमरडीह पंचायत अंतर्गत मलबिगहा गांव में मंगलवार को जमीन विवाद को लेकर दो गुटों के बीच जमकर मारपीट की घटना सामने आई, जिससे गांव में अफरातफरी का माहौल कायम हो गया. इस घटना में दोनों पक्षों से कई लोग घायल हो गए, जिनका इलाज सदर अस्पताल जहानाबाद में कराया गया. मिली जानकारी के अनुसार, गांव के उमेश यादव एवं अर्जुन यादव के बीच पिछले कुछ दिनों से भूमि विवाद चल रहा था. इसी विवाद को लेकर दोनों गुट आमने-सामने आ गये और देखते ही देखते मारपीट शुरू हो गई। घटना में एक पक्ष से उमेश यादव, मंजू देवी, सरस्वतिया देवी, शैलेश यादव, दीपक कुमार एवं बबलू कुमार, जबकि दूसरे पक्ष से सुनैना देवी, रीता देवी एवं सोना देवी घायल हो गईं. मारपीट की इस घटना से जुड़ी एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जिसमें एक युवक के हाथ में देसी कट्टा लहराते हुए देखा जा रहा है. हालांकि, प्रभात खबर इस वायरल तस्वीर की पुष्टि नहीं करता है. इस संबंध में मखदुमपुर थानाध्यक्ष ने बताया कि अब तक किसी भी पक्ष की ओर से मारपीट अथवा हथियार लहराने को लेकर कोई लिखित आवेदन थाने में नहीं दिया गया है. आवेदन मिलने पर मामले की निष्पक्ष जांच कर दोषियों के खिलाफ विधिसम्मत कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
