मतदानकर्मियों का प्रशिक्षण शुरू, इवीएम व वीवीपैट संचालन की दी गयी जानकारी
विधानसभा आम निर्वाचन 2025 के सफल, शांतिपूर्ण और निष्पक्ष संचालन को लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी अभिलाषा शर्मा के निर्देशानुसार मतदानकर्मियों का प्रशिक्षण शुरू हो गया है.
अरवल.
बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 के सफल, शांतिपूर्ण और निष्पक्ष संचालन को लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी अभिलाषा शर्मा के निर्देशानुसार मतदानकर्मियों का प्रशिक्षण शुरू हो गया है. यह प्रशिक्षण उमैराबाद उच्च विद्यालय, अरवल में आयोजित किया जा रहा है. प्रशिक्षण का पहला चरण छह से 11 अक्तूबर तक तथा दूसरा चरण 15 से 18 अक्तूबर तक चलेगा. इसी क्रम में दूसरे दिन कुल 1245 प्रथम मतदान पदाधिकारियों को प्रशिक्षण दिया गया. मास्टर ट्रेनरों द्वारा मतदान प्रक्रिया, इवीएम एवं वीवीपैट के संचालन, डमी पेपर सील, ग्रीन, पिंक पेपर सील, एड्रेस टैग, स्पेशल टैग आदि की जानकारी विस्तार से दी गयी. साथ ही मॉक पोल की प्रक्रिया और प्रपत्र भरने की विधि भी सिखायी गयी. प्रशिक्षण के दौरान जिला योजना पदाधिकारी भरत पासवान, शिक्षा विभाग के जिला कार्यक्रम पदाधिकारी नीरज कुमार और दीपक कुमार, वरीय उप समाहर्ता ऋषिकेश तिवारी व गोविंदा कुमार मिश्रा, जिला कल्याण पदाधिकारी रविन्द्र कुमार दास, जिला पशुपालन पदाधिकारी अमित कुमार सहित अन्य अधिकारी और मास्टर ट्रेनर मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
