Jehanabad News : अरवल की तीन बेटियां राष्ट्रीय गतका प्रतियोगिता के लिए चयनित

दिल्ली में आगामी नौ से 12 अक्तूबर तक आयोजित होने वाली 9वीं राष्ट्रीय गतका प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए अरवल जिले की तीन बेटियों का चयन हुआ है.

By SHAH ABID HUSSAIN | October 7, 2025 10:30 PM

अरवल. दिल्ली में आगामी नौ से 12 अक्तूबर तक आयोजित होने वाली 9वीं राष्ट्रीय गतका प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए अरवल जिले की तीन बेटियों का चयन हुआ है. चयनित खिलाड़ियों में श्रेया कुमारी, राधा रानी और स्वाति कुमारी शामिल हैं. िलाधिकारी अभिलाषा शर्मा ने तीनों खिलाड़ियों को बधाई देते हुए कहा कि पढ़ाई के साथ-साथ खेल भी जरूरी है. आज ग्रामीण क्षेत्र की बेटियां राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रदर्शन कर देश का नाम रोशन कर रही हैं. डीएम ने खिलाड़ियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की. गतका संघ के अध्यक्ष सुधीर शर्मा एवं सचिव अविनाश कुमार ने भी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दीं. सचिव ने बताया कि बिहार टीम में अरवल जिले की तीन बेटियों का चयन गौरव की बात है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है