जहानाबाद. पुलिस ने जानलेवा हमला के दो आरोपित समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों में नगर थाना क्षेत्र के सब्जी मंडी हाट पर का रहने वाला रामजी साव व लक्ष्मण साव बताया जाता है, जो रिश्ते से सहोदर भाई हैं. थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी गुरुवार को संपत्ति विवाद में चचेरे भाई पर चाकू से वार कर जानलेवा हमला किया था जिसमें चचेरा भाई सुजल कुमार जख्मी हो गया था. ट्रैक्टर की ठोकर से साइकिल सवार जख्मी वंशी. इमामगंज थाना क्षेत्र के मुंगीला गेट के पास ट्रैक्टर की ठोकर से साईकिल सवार प्रमोद प्रसाद जख्मी हो गया. जख्मी का इलाज निजी चिकित्सक से कराया गया. जख्मी ने बताया कि इमामगंज बाजार जा रहा था. इसी बीच विपरीत दिशा से आ रही ट्रैक्टर से ठोकर लग गयी जिसमें जख्मी हो गया. वहीं ट्रैक्टर चालक गाड़ी ले कर भाग निकला. स्थानीय लोग पहुंचे तथा चिकित्सा को लेकर निजी चिकित्सक से ईलाज करवाया. घटना की सूचना पुलिस को दी गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है