Jehanabad : इंडेन गैस एजेंसी से “31 हजार व मोबाइल फोन ले उड़े चोर
प्रखंड मुख्यालय के समीप प्रसाद इंडेन गैस एजेंसी में शनिवार की रात अज्ञात चोरों द्वारा चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है.
मखदुमपुर.
प्रखंड मुख्यालय के समीप प्रसाद इंडेन गैस एजेंसी में शनिवार की रात अज्ञात चोरों द्वारा चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है. चोरों ने मेन गेट का दरवाजा तोड़ कर अंदर प्रवेश किया और सभी काउंटर को तोड़-फोड़ कर क्षतिग्रस्त कर दिया. साथ ही काउंटर में रखे 31 हजार नकद, सीसीटीवी कैमरा का हार्ड डिस्क एवं दराज में रखा दो मोबाइल फोन लेकर रफू-चक्कर हो गये. घटना की सूचना पाकर रविवार की सुबह मखदुमपुर थानाध्यक्ष दिवाकर विश्वकर्मा दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे जिसके बाद जिले से एफएसएल की टीम को बुलाया गया. एफएसएल की टीम घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच-पड़ताल में जुट गयी है. एजेंसी के कर्मी दिनेश प्रसाद वर्मा ने बताया कि पूर्व में भी दो बार लूट की वारदात को अंजाम दिया जा चुका है. उन्होंने बताया कि चोरों द्वारा रात्रि 12 बजे से 3 बजे तक के बीच चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है. उन्होंने बताया कि जहां चोरी हुई है, उसी के ऊपर मालिक के पूरे परिवार रहते हैं. इधर मखदुमपुर थानाध्यक्ष ने बताया कि मामले की सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पहुंचा हूं और पूरे मामले की जांच-पड़ताल की जा रही है. उन्होंने बताया कि इस संबंध में वरीय पदाधिकारी को सूचना दे दी गयी है. जल्द ही अपराधी कानून के शिकंजे में होगा. बताते चले कि प्रसाद इंडेन गैस सर्विस मखदुमपुर बाजार में जदयू के वरीय नेता गगनभूषण प्रसाद का है जहां अज्ञात चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
