Jehanabad : सेविका-सहायिकाओं ने चलाया डोर टू-डोर मतदाता जागरूकता अभियान
जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी कुमार गौरव के निदेश के आलोक में अरवल प्रखण्ड के सकरी पंचायत के विभिन्न गांवों में सेविका-सहायिकाओं द्वारा मतदाताओं को जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया.
अरवल. जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी कुमार गौरव के निदेश के आलोक में अरवल प्रखण्ड के सकरी पंचायत के विभिन्न गांवों में सेविका-सहायिकाओं द्वारा मतदाताओं को जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. मतदाता जागरूकता कार्यक्रम अंतर्गत प्रत्येक घरों में डोर-टू-डोर अभियान के तहत मतदाताओं को जागरूक किया गया एवं सभी को मतदान करने हेतु प्रेरित भी किया गया. अभियान के दौरान प्रत्येक घरों के महिला वोटरों से भी संपर्क स्थापित किया गया एवं उनको समाज में अपनी हिस्सेदारी और जिम्मेवारी को समझाते हुए अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए प्रेरित किया गया. इसी क्रम में लोगों को चुनाव की महत्ता एवं चुनाव के बाद जनहित में बनाये जाने वाले नियमों कानूनों के बारे में भी विस्तृत रूप से बताया. उन्होंने बताया कि आप मताधिकार का उपयोग कर सही उम्मीदवार चुनकर विधानसभा में भेज सकते है, जो आपके लिए सही नियम कानून के निर्माण में सार्थक भूमिका निभाता है. यही कानून आपके और आपके बच्चों के भविष्य निर्माण में सार्थक सिद्ध होता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
