Jehanabad : अनुसचिवीय कर्मचारी संघ की हड़ताल से कामकाज ठप

बिहार अनुसचिवीय कर्मचारी संघ गोपगुट के राज्य कमेटी के आह्वान पर अपनी 10 सूत्री मांगों को लेकर संघ के कर्मी 9 अगस्त से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गये है. कर्मियों के हड़ताल पर चले जाने के कारण समाहरणालय के विभिन्न विभागीय कार्यालयों में सन्नाटा पसरा रहता है.

By MINTU KUMAR | September 3, 2025 10:57 PM

जहानाबाद नगर. बिहार अनुसचिवीय कर्मचारी संघ गोपगुट के राज्य कमेटी के आह्वान पर अपनी 10 सूत्री मांगों को लेकर संघ के कर्मी 9 अगस्त से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गये है. कर्मियों के हड़ताल पर चले जाने के कारण समाहरणालय के विभिन्न विभागीय कार्यालयों में सन्नाटा पसरा रहता है. कर्मियों के हड़ताल पर चले जाने के कारण संचिकाओं का निष्पादन पूरी तरह से ठप हो गया. वहीं हड़ताल पर कर्मियों के चले जाने से कार्यालयों में सिर्फ कंप्यूटर ऑपरेटर तथा परिचारी ही उपस्थित मिलते हैं. ऐसे में जिले के दूर-दराज के ग्रामीण इलाकों से अपने कार्यों का निष्पादन कराने के लिए समाहरणालय पहुंचे लोगों को बिना कार्यों के निष्पादन के ही वापस लौटना पड़ रहा है. कार्यालयों में लिपिकों के उपस्थित नहीं रहने के कारण लोगों का कार्य नहीं हो रहा है. ऐसे में ग्रामीण इलाकों से पहुंचे लोग निराश होकर वापस लौट रहे है. वहीं दूसरी तरफ हड़ताली कर्मी बीते 25 दिनों से हड़ताल पर डटे हुए हैं. वह अपनी मांगे पूरी होने तक हड़ताल पर डटे रहने की बात कहते हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है