Jehanabad : मोदनगंज के गांवों में घुसा फल्गु नदी का पानी

फल्गु नदी में अत्यधिक पानी आने के कारण मोदनगंज प्रखंड के मईमा, कोरथु, भतुबिगहा, चरुई, सूरदासपुर, मिर्जापुर, पितम्बरपुर, नईमा, बरछीबिगहा, हसनपुर, अरहिट, दौलतपुर गांव के समीप फल्गु नदी का तटबंध टूटने से आधे दर्जन गांवों का संपर्क भंग होने से आम लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

By MINTU KUMAR | August 25, 2025 10:58 PM

घोसी

. फल्गु नदी में अत्यधिक पानी आने के कारण मोदनगंज प्रखंड के मईमा, कोरथु, भतुबिगहा, चरुई, सूरदासपुर, मिर्जापुर, पितम्बरपुर, नईमा, बरछीबिगहा, हसनपुर, अरहिट, दौलतपुर गांव के समीप फल्गु नदी का तटबंध टूटने से आधे दर्जन गांवों का संपर्क भंग होने से आम लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. अत्यधिक पानी प्रवाहित होने के कारण मईमा, मिर्जापुर, बरछीबिगहा, हसनपुर, नईमा, अरहिट गांव के लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. मिली जानकारी के अनुसार मोदनगंज प्रखंड के इन सभी गांव के अधिकतर घर में फल्गु नदी का पानी घुस गया है. फल्गु नदी का पानी घर में घुसने से घर में रखे अनाज एवं पशुओं का चारा समेत अन्य सामान नष्ट हो गया है. वहीं विद्युत पोल करीब एक दर्जन से अधिक क्षतिग्रस्त हो गया था, परन्तु रविवार के दिन विद्युत आपूर्ति चालू कर दिया गया था. मईमा, कोरथु, मिर्जापुर, पितम्बरपुर, भतुबिगहा, बरछीबिगहा, हसनपुर, दौलतपुर गांव के लोगों ने बताया कि हमलोगों को गांव से निकलने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ रही है और अभी तक प्रशासन के लोग कोई खोज-खबर लेने तक नहीं आये हैं. वहीं पशुओं का चारा बर्बाद होने से पशुओं के खाने का लाला पड़ गया है. खेतों में लगे धान के फसल बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गये हैं. साथ ही इन सभी गांवों के किसानों ने बताया कि धान का फसल बुरी तरह बर्बाद हो गया है और तालाब में बाढ़ का पानी घुसने से मछली भी बह गया है. हालांकि फल्गु नदी में पानी का स्तर सामान्य है पर कब फल्गु का जलस्तर बढ़ेगा, अब हम सब को भगवान ही सहारा है. इधर, कुछ लोगों ने प्रशासन के रवैये से नाराज़ दिखते हुए कहा कि अगर प्रशासन समय रहते पूर्व से टूटे तटबंध को सही से मरम्मत करा देती तो हम सबको ये दिन देखना नहीं पड़ता. बाढ़ प्रभावित गांव के लोगों ने जिला प्रशासन से क्षतिग्रस्त हुए फसल एवं मछली का सही तरीके से जांच कराकर उचित मुआवजा देने की मांग की है. घोसी के पूर्व विधायक राहुल कुमार ने मोदनगंज प्रखण्ड के बाढ़ प्रभावित गांव मईमा, कोरथु, भतुबिगहा, चरुई, सूरदासपुर, मिर्जापुर, पितम्बरपुर, नईमा, बरछीबिगहा, अरहिट, दौलतपुर, गाजीपुर, कौडिया, शेखपुरा गांव का दौरा कर ग्रामीणों की समस्या से अवगत होते हुए बताया कि इन सभी गांवों में अत्यधिक बाढ़ के कारण फसल को काफी नुकसान पहुंचा है और कई गांव का सम्पर्क भंग हो गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है