Jehanabad : बंद घर से नकद समेत 10 लाख के आभूषण की चोरी

रामपुर गांव में शुक्रवार की रात्रि एक बंद घर में अज्ञात चोरों ने करीब एक लाख रुपये नकद समेत करीब 10 लाख रुपये मूल्य के स्वर्ण आभूषण चोरी के मामले में गृहस्वामी अभिजीत कुमार ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है.

By MINTU KUMAR | August 24, 2025 10:39 PM

घोसी. रामपुर गांव में शुक्रवार की रात्रि एक बंद घर में अज्ञात चोरों ने करीब एक लाख रुपये नकद समेत करीब 10 लाख रुपये मूल्य के स्वर्ण आभूषण चोरी के मामले में गृहस्वामी अभिजीत कुमार ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. श्याम शर्मा बीते गुरुवार को अपने बच्ची को परीक्षा दिलाने के लिए दिल्ली गये थे तभी अज्ञात चोरों ने बन्द घर का निशाना बनाते हुए घर के मुख्य दरवाजा का ताला कटर से काट कर घर के अन्दर प्रवेश कर गया और अंदर वाले सभी कमरे का ताला तोड़कर सभी आलमीरा व ट्रंक को तोड़ कर उसमें रखा करीब एक लाख रुपये नकद समेत करीब 10 लाख रुपये मूल्य के स्वर्ण आभूषण, कीमती बर्तन व कीमती वस्त्र चोरी कर ले भागा. बताया जाता है कि गांव के दो लोग रात्रि में देखा कि दो अज्ञात चोर अपने हाथ में अटैची लिए हुए है तभी ग्रामीणों ने पूछा कि कौन है तब अज्ञात चोरों ने अटैची फेक कर पानी में कूद पड़ा और भाग निकला फिर ग्रामीणों ने चोर-चोर का हल्ला करने लगे. हल्ला सुनकर ग्रामीण जुट गये तब देखा गया कि श्याम शर्मा के घर से पश्चिम खलिहान में करीब एक दर्जन अटैची एवं कई थैला इक्कठा कर रखा हुआ है फिर इसकी सूचना ग्रामीणों द्वारा 112 नम्बर वाहन के पुलिस को सूचना दिया गया. सूचना पाकर घोसी थाने के 112 नंबर वाहन के पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच कर इसकी छानबीन किया लेकिन अज्ञात चोरों ने करीब एक लाख रुपये नगद समेत करीब 10 लाख रुपये मूल्य के स्वर्ण आभूषण, कीमती बर्तन तथा कीमती वस्त्र चोरी कर भागने में सफल हो गया. बताया जाता है कि श्याम शर्मा के छोटे पुत्र अभिजीत कुमार द्वारा अज्ञात चोरों के खिलाफ घोसी थाना में प्राथमिकी दर्ज कराया है. ग्रामीणों ने बताया कि चोरों की गिरफ्तारी नहीं होने से चोरों का मनोबल दिनोंदिन बढ़ता जा रहा है और घोसी थाना क्षेत्र में हमेशा चोरी की घटना घट रही है. ग्रामीणों ने पुलिस प्रशासन से इसकी छानबीन करते हुए चोरों को गिरफ्तार करने की मांग किया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है