Jehanabad : बच्चों को अल्बेंडाजोल खिलाने के लिए शिक्षकों ने लिया संकल्प

बीआरसी कार्यालय भवन के सभागार में राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस के सफल क्रियान्वयन को लेकर एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

By MINTU KUMAR | September 13, 2025 11:11 PM

हुलासगंज. बीआरसी कार्यालय भवन के सभागार में राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस के सफल क्रियान्वयन को लेकर एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस प्रशिक्षण कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी ने की. जबकि संचालन स्वास्थ्य प्रबंधक एवं बीसीएम द्वारा किया गया. प्रशिक्षण में प्रखंड क्षेत्र के सभी विद्यालयों से नामित नोडल शिक्षकों ने सक्रिय रूप से भाग लिया. इस अवसर पर स्वास्थ्य प्रबंधक ने बताया कि राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस के तहत 1 वर्ष से 19 वर्ष तक के सभी बच्चों को अल्बेंडाजोल की गोली खिलाना अनिवार्य है. कृमि संक्रमण बच्चों के शारीरिक एवं मानसिक विकास में बाधा उत्पन्न करता है, इसलिए सभी विद्यालयों एवं आंगनबाड़ी केंद्रों के सहयोग से इस अभियान को सफल बनाना आवश्यक है. कार्यक्रम में यह भी स्पष्ट किया गया कि विद्यालयों के नोडल शिक्षक बच्चों को दवा खिलाने की प्रक्रिया का सही ढंग से पालन सुनिश्चित करेंगे. इसके साथ ही बच्चों के अभिभावकों को भी इस अभियान के महत्व से अवगत कराने की अपील की गयी. प्रशिक्षण के दौरान विशेषज्ञों ने कृमि संक्रमण से होने वाले नुकसान, बचाव के उपाय तथा अल्बेंडाजोल गोली के सेवन के बाद बरती जाने वाली सावधानियों के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी. इस मौके पर सभी उपस्थित शिक्षकों ने संकल्प लिया कि वे अपने-अपने विद्यालयों में बच्चों को दवा खिलाकर इस अभियान को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभायेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है