चूंगी वसूली में पांच रुपये को लेकर सब्जी विक्रेता को मौत के घाट उतारा

बुधवार की शाम काको बाजार में महज पांच रुपये की ठेकेदारी को लेकर चूंगी वसूली में एक सब्जी विक्रेता की मारपीट कर हत्या कर दी गयी.

By AMLESH PRASAD | September 18, 2025 11:04 PM

काको. बुधवार की शाम काको बाजार में महज पांच रुपये की ठेकेदारी को लेकर चूंगी वसूली में एक सब्जी विक्रेता की मारपीट कर हत्या कर दी गयी. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार काको बाजार में बुधवार की शाम चूंगी वसूली करने वाले विक्की पटेल ने बुजुर्ग सब्ज़ी विक्रेता मो मोहसिन की बेरहमी से पिटाई कर दी जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गयी. लोगों ने बताया कि पखनपुरा गांव निवासी मोहसिन (70 वर्ष) प्रति दिन की तरह बुधवार को सब्जी बेचने काको बाजार पहुंचे थे. इसी दौरान बाजार के ठेकेदार के एजेंट विक्की पटेल ने उनसे 15 रुपये चूंगी की मांग की. मोहसिन ने उसे 10 रुपये दे दिये और शेष 5 रुपये सब्जी के बिक जाने के बाद में देने की बात कही. इसी बात पर दोनों में कहा-सुनी शुरू हो गयी और पटेल ने पहले लात-घूंसे से मोहसिन की पिटाई कर दी तथा सब्जी वाले बटखरे से सीने पर वार कर दिया, जिससे मोहसिन की मौके पर ही मौत हो गयी. मौत की खबर से गुस्साई भीड़ ने एनएच-33 को मुख्य बाजार में जाम कर दिया. करीब तीन घंटे तक यातायात पूरी तरह ठप रहा. जेल के कैदी वाहन समेत सैकड़ों गाड़ियां जाम में फंसे रहे. वहीं परिजनों के मातम ने माहौल को गमगीन बना दिया. मोहसिन का मासूम पोता शमशाद जो चीख- चीख कर रो रहा था. बेटे, बेटी और पत्नी की ह्रदय विदारक चीख से हर आंखें नम थी. जैसे ही घटना की सूचना प्रशासन को मिली, थाना प्रभारी राहुल कुमार दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे और वरीय पदाधिकारियों को सूचना दी. स्थिति की गंभीरता को देखते हुए एसडीएम राजीव रंजन सिन्हा, एसडीपीओ संजीव कुमार सिन्हा, एसडीपीओ घोसी, बीडीओ आशीष मिश्रा, सीओ मो नौशाद समेत भारी संख्या में पुलिस पहुंच कर लोगों को समझाया-बुझाया, जहां प्रशासन ने घोषणा की कि आरोपित विक्की पटेल की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है और बाजार की नीलामी यदि हुई है, तो इसको निरस्त करने का पत्र भेजा जायेगा. मौके पर एसडीएम ने मृतक के परिजनों को सरकारी योजना के तहत दो लाख रुपये की मदद और 20 हजार रुपये की तात्कालिक राहत देने का आश्वासन दिया, तब जाकर लोगों का गुस्सा शांत हुआ. वहीं घंटों मशक्कत के बाद पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा जहां देर रात पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया. मृतक के भाई की पत्नी के बयान पर प्राथमिकी दर्ज : बुधवार की शाम चूंगी को लेकर हुए विवाद में सब्ज़ी विक्रेता मो मोहसिन की मारपीट कर हत्या कर दिए जाने के मामले में मृतक के भाई की पत्नी रुखसाना ख़ातून के आवेदन पर काको थाने में आरोपी विक्की पटेल के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. मामले में थाना प्रभारी राहुल कुमार ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस तेजी से जांच कर रही है. जांच में प्रथम दृष्टया विक्की को दोषी पाया गया है, जिसकी गिरफ्तारी के लिए उसके संभावित ठिकाने पर छापेमारी की जा रही है. साथ ही उन्होंने बताया कि जांच के दौरान यदि ठेकेदार या कोई अन्य व्यक्ति की भूमिका भी सामने आती है, तो उन्हें भी नामजद अभियुक्त बनाकर सख्त कानूनी कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है