Jehanabad : दुर्गापूजा को शांतिपूर्व संपन्न कराने में पुलिस प्रशासन का करे सहयोग : सीओ

शनिवार को महेंदिया थाना परिसर में दुर्गा पूजा को लेकर शांति समिति की बैठक की गयी.

By MINTU KUMAR | September 23, 2025 10:31 PM

कलेर

. शनिवार को महेंदिया थाना परिसर में दुर्गा पूजा को लेकर शांति समिति की बैठक की गयी. बैठक की अध्यक्षता सीओ सर्वेश कुमार सिन्हा ने की. बैठक में थाना क्षेत्र के विभिन्न पूजा समिति से जुड़े पदाधिकारी, स्थानीय जनप्रतिनिधि व कई गणमान्य लोग उपस्थित थे. बैठक को संबोधित करते हुए सीओ ने कहा कि पूजा को शांतिपूर्ण एवं व्यवस्थित संपन्न कराने में आप सभी प्रशासन को हर संभव मदद करें. प्रशासन भी आपकी सुरक्षा के लिए बेहतर इंतजाम करेगा. इसको लेकर सभी पूजा समिति अपने-अपने यहां बोलेंटीयर तैयार करें, प्रत्येक पूजा समिति 25-25 स्थानीय लोगों की सूची, आधार कार्ड व मोबाइल नंबर थाना को उपलब्ध कराएं. सभी पूजा पंडालों में शांति एवं सुरक्षा व्यवस्था के लिए सीसीटीवी जरूर लगाएं. प्रशासन द्वारा डीजे पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया गया है इसका अनुपालन जरूर करें. थानाध्यक्ष चंदन कुमार झा ने कहा कि दुर्गा पूजा केवल धार्मिक उत्सव ही नहीं बल्कि समाज में एकता और भाईचारा का प्रतीक है. पर्व शांतिपूर्ण वातावरण में संपन्न हो इसके लिए प्रशासन पूरी तरह सतर्क रहेगा. इस दौरान अश्लील फूहड़ गीत बजाने पर पूरी तरह प्रतिबंध रहेगा. बैठक में उरी पंचायत के पूर्व मुखिया जयनंदन सिंह, मेघनाथ सिंह पूर्व मुखिया पहलेजा, राजदेव पासवान मुखिया जयपुर पंचायत, संजय कुमार पूर्व पैक्स अध्यक्ष पहलेजा, मो जलालुद्दीन अंसारी, राधिका रमन अध्यक्ष पूजा समिति पहलेजा, थाना क्षेत्र के दर्जनों जगहों पर दुर्गा पूजा के अवसर पर संचालित हो रहे सांस्कृतिक कार्यक्रम के पूजा कमेटी के सदस्य के अलावा अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है