Jehanabad : शिक्षिका को अनुशासनहीन कहने की बात पर संघ ने की आलोचना

प्राथमिक शिक्षक संघ गोप गुट के जिला सम्मानित अध्यक्ष राम उदय कुमार ने प्रेस बयान जारी कर कहा कि भाजपा आरएसएस विचारधारा से ग्रसित जिला शिक्षा पदाधिकारी के खिलाफ शिक्षक समुदाय व आम न्याय पंसद जनमानस एकजुट आवाज बुलंद करें.

By MINTU KUMAR | September 7, 2025 11:07 PM

जहानाबाद सदर. प्राथमिक शिक्षक संघ गोप गुट के जिला सम्मानित अध्यक्ष राम उदय कुमार ने प्रेस बयान जारी कर कहा कि भाजपा आरएसएस विचारधारा से ग्रसित जिला शिक्षा पदाधिकारी के खिलाफ शिक्षक समुदाय व आम न्याय पंसद जनमानस एकजुट आवाज बुलंद करें. ज्ञातव्य हो कि 4 सितंबर को प्रधानमंत्री की माता के विरुद्ध तथाकथित अमर्यादित शब्द के उपयोग के विरुद्ध भाजपा द्वारा बिहार बंद था. बंद के दौरान बंद समर्थकों द्वारा एक शिक्षिका को ड्यूटी जाने के क्रम में किस तरह से पकड़ कर घसीटा गया. अमर्यादित शब्द का प्रयोग किया गया. स्कूल जाने से रोका गया. जहानाबाद के नागरिक अपनी आंखों से तथा मीडिया में वायरल घटना को मीडिया के माध्यम से देखा है. दैनिक समाचार पत्र के माध्यम से जानकारी प्राप्त हुआ कि उल्टे जिला शिक्षा पदाधिकारी पीड़ित महिला से ही स्पष्टीकरण की मांग किया है. इस प्रकार के फरमान की संघ आलोचना करता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है