Jehanabad : जर्जर भवन में चल रहा पथ निर्माण विभाग का कार्यालय
जिले की सड़कों को दुरुस्त रखने वाले पथ निर्माण विभाग का खुद का ठिकाना बेहद दयनीय स्थिति में है. ऊंटा मदारपुर स्थित अनुमंडल कार्यालय भवन में संचालित विभागीय कार्यालय जर्जर अवस्था में है, जहां न तो पर्याप्त जगह है और न ही कर्मचारियों के बैठने की समुचित व्यवस्था.
जहानाबाद सदर. जिले की सड़कों को दुरुस्त रखने वाले पथ निर्माण विभाग का खुद का ठिकाना बेहद दयनीय स्थिति में है. ऊंटा मदारपुर स्थित अनुमंडल कार्यालय भवन में संचालित विभागीय कार्यालय जर्जर अवस्था में है, जहां न तो पर्याप्त जगह है और न ही कर्मचारियों के बैठने की समुचित व्यवस्था. बारिश में छत से पानी टपकता है, जिससे फाइलों की सुरक्षा भी खतरे में पड़ जाती है. करीब दो साल पहले तक विभाग का कार्यालय कोर्ट एरिया स्थित एक किराए के मकान में संचालित था. बाद में किरायेदार द्वारा मकान खाली कराये जाने के बाद पूरे कार्यालय को ऊंटा मदारपुर में स्थानांतरित कर दिया गया. वर्तमान में यहीं से कार्यपालक अभियंता, सहायक अभियंता, जूनियर इंजीनियर सहित अन्य कर्मचारी कार्यों का निष्पादन कर रहे हैं. हालांकि यह भवन वर्षों पुराना और जर्जर हो चुका है. जगह की भारी कमी है, जिससे न केवल बैठने में समस्या होती है, बल्कि दस्तावेजों के रख-रखाव में भी कठिनाई आती है. विभाग की ओर से नए भवन के निर्माण हेतु जिलाधिकारी को सात महीने पूर्व पत्राचार किया गया था. सरकारी तंत्र की इस सुस्ती का खामियाजा विभागीय कर्मचारियों को भुगतना पड़ रहा है, जो बदहाल भवन में प्रतिदिन अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन कर रहे हैं. अब देखना यह है कि विभाग को जल्द अपना नया कार्यालय मिल पाता है या नहीं. क्या कहते हैं अधिकारी जमीन उपलब्ध कराने के लिए जिलाधिकारी द्वारा अंचलाधिकारी को निर्देशित किया गया था. कई स्थलों का निरीक्षण भी किया गया, लेकिन अभी तक यह तय नहीं हो पाया है कि कार्यालय कहां बनेगा. उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि कार्यालय निर्माण के लिए धन की कोई कमी नहीं है, निर्णय होते ही निर्माण कार्य शुरू कर दिया जायेगा. धनंजय कुमार, कार्यपालक अभियंता, पथ निर्माण विभाग, जहानाबाद
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
