Jehanabad : हमारी योजनाओं की नकल कर रही नीतीश सरकार : तेजस्वी
बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने जहानाबाद के गांधी मैदान से आज बिहार अधिकार यात्रा की शुरुआत की. इस अवसर पर स्थानीय गांधी मैदान में एक माह की जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने नीतीश सरकार पर अपनी योजनाओं का नकल करने का आरोप लगाया.
जहानाबाद. बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने जहानाबाद के गांधी मैदान से आज बिहार अधिकार यात्रा की शुरुआत की. इस अवसर पर स्थानीय गांधी मैदान में एक माह की जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने नीतीश सरकार पर अपनी योजनाओं का नकल करने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार की अपनी कोई सोच नहीं है वह जिन योजनाओं की घोषणा कर रहे हैं, उन्हीं योजनाओं को तोड़मरोड़ कर नीतीश सरकार जनता को बेवकूफ बना रही है. उनकी माई-बहन योजना के बदले में 10,000 का लॉलीपॉप थमाया जा रहा है. उनके द्वारा पेंशन योजना की घोषणा के बाद पेंशन की राशि को बढ़ाकर 1100 रुपये किया गया है. तेजस्वी यादव ने कहा कि उनकी अपनी कोई सोच नहीं है नीतीश कुमार हमारी सोच की नकल करते हैं. उन्होंने कहा कि नीतीश सरकार यहां के बेरोजगार युवकों को रोजगार देने में विफल रही है, जबकि उन्होंने अपने 17 महीने के उपमुख्यमंत्री के कार्यकाल में 5 लाख युवाओं को नौकरी देने का काम किया है। इसके साथ ही 3.5 लाख नौकरियों की प्रक्रिया शुरू की थी. उन्होंने कहा कि उनकी सरकार बनेगी तो महिलाओं को ढाई हजार रुपए महीना यानी सालाना 30,000 रुपये मिलेंगे यानी 5 साल में उनको डेढ़ लाख रुपये दिये जायेंगे. जहानाबाद से बिहार अधिकारी यात्रा शुरू कर वे अगले चार दिनों में 10 जिलों में भ्रमण करेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
