Jehanabad : बाढ़ से बिजली व्यवस्था चरमरायी, मोदनगंज में 48 घंटे से आपूर्ति बाधित

फल्गु नदी के जलस्तर बढ़ने की वजह से हुलासगंज, घोसी एवं मोदनगंज प्रखंड क्षेत्र में आई बाढ़ ने बिजली के क्षेत्र में व्यापक स्तर पर तबाही मचाई है

By MINTU KUMAR | August 24, 2025 10:49 PM

जहानाबाद सदर. फल्गु नदी के जलस्तर बढ़ने की वजह से हुलासगंज, घोसी एवं मोदनगंज प्रखंड क्षेत्र में आई बाढ़ ने बिजली के क्षेत्र में व्यापक स्तर पर तबाही मचाई है तथा बाढ़ के कारण मोदनगंज प्रखंड के बड़की अकौना गांव में 48 घंटे बीत जाने के बाद भी बिजली आपूर्ति बाधित है. तेज पानी के कारण बड़की अकौना गांव में बिजली के तीन पोल टूट गये तथा तीनों पोल का तार तहस-नहस हो गया जिसकी वजह से बड़की अकौना गांव में अभी भी बिजली आपूर्ति बाधित है. वहीं कृषि फीडर में बाढ़ के पानी के कारण काफी तबाही मचाई गई है और अभी तक विभाग द्वारा कृषि फीडर का डंपर को नहीं जोड़ा गया है. तीनों प्रखंड में अभी भी कृषि फीडर की आपूर्ति विभाग द्वारा बंद कर दी गयी है.

ज्ञात हो कि एक महीना पहले भी फल्गु नदी में आयी तूफान के कारण इलाके में बाढ़ का पानी फैल गया था जिसमें साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन प्राइवेट लिमिटेड कंपनी को काफी नुकसान उठाना पड़ा था. दर्जनों की संख्या में बिजली का पोल टूट गया था तथा बिजली के तार भी टूट गई थी. विभाग इसकी भरपाई कर ही पाया था कि फल्गु नदी ने एक बार फिर तबाही मचाई जिसमें बिजली आपूर्ति पूरे इलाके में ही बाधित कर दी थी. खासकर कृषि फीडर के क्षेत्र में तो काफी तबाही मचा दी है जिसकी वजह से किसानों को परेशानी का सामना भी करना पड़ रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है