Jehanabad : शराब के नशे में हंगामा कर रहा डायल 112 का चालक गिरफ्तार
पुलिस ने शराब के नशे में हंगामा कर रहा पुलिस सहायता वाहन डायल 112 के चालक को गिरफ्तार किया है. सोमवार की शाम मामले की जानकारी देते हुए मखदुमपुर थानाध्यक्ष ओमप्रकाश ने बताया कि मायाबिगहा गांव निवासी जितेंद्र कुमार शराब के नशे में हंगामा कर रहा था जिसकी सूचना परिजनों ने मखदुमपुर थाने की पुलिस को दी.
मखदुमपुर. पुलिस ने शराब के नशे में हंगामा कर रहा पुलिस सहायता वाहन डायल 112 के चालक को गिरफ्तार किया है. सोमवार की शाम मामले की जानकारी देते हुए मखदुमपुर थानाध्यक्ष ओमप्रकाश ने बताया कि मायाबिगहा गांव निवासी जितेंद्र कुमार शराब के नशे में हंगामा कर रहा था जिसकी सूचना परिजनों ने मखदुमपुर थाने की पुलिस को दी. वहीं घटना की सूचना पाकर मखदुमपुर थाने की पुलिस ने मायाबिगहा गांव से शराब के नशे में जितेंद्र कुमार को गिरफ्तार किया. जितेंद्र कुमार परसबिगहा थाना में पुलिस सहायता वाहन 112 का चालक हैं जो अपने घर मायाबिगहा में शराब के नशे में हंगामा कर रहा था जिसे परिजनों की सूचना पर पुलिस ने गिरफ्तार किया. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार चालक का रेफरल अस्पताल मखदुमपुर में मेडिकल जांच कराया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
