Jehanabad : डीएम ने योजनाओं में तेजी लाने के दिया निर्देश

डीएम अलंकृता पांडेय की अध्यक्षता मे समाहरणालय स्थित सभा कक्ष मे संबंधित तकनीकी पदाधिकारियों के साथ जिला तकनीकी समन्वय समिति बैठक की गयी. सर्वप्रथम डीएम द्वारा पूर्व के बैठक मे दिये गये निर्देशों का बिंदुवार समीक्षा की गयी.

By MINTU KUMAR | August 25, 2025 11:13 PM

जहानाबाद नगर

. डीएम अलंकृता पांडेय की अध्यक्षता मे समाहरणालय स्थित सभा कक्ष मे संबंधित तकनीकी पदाधिकारियों के साथ जिला तकनीकी समन्वय समिति बैठक की गयी. सर्वप्रथम डीएम द्वारा पूर्व के बैठक मे दिये गये निर्देशों का बिंदुवार समीक्षा की गयी. जिला तकनीकी समन्वय समिति की बैठक में कार्यपालक अभियंता, भवन निर्माण विभाग को निर्माणाधीन पंचायत सरकार भवन के कार्यों में तेजी लाने का डीएम द्वारा निर्देश दिया गया. कार्यपालक अभियंता, बिहार राज्य स्वास्थ्य आधारभूत संरचना निगम को स्वास्थ्य विभाग से संबंधित सभी अपूर्ण योजना के कार्य में तेजी लाते हुए निर्धारित समय सीमा के अंदर पूर्ण कराने का निर्देश दिया गया. बैठक में सहायक अभियंता अभियंता, बिहार राज्य पुल निर्माण निगम लिमिटेड, गया जी के अंतर्गत योजना यथा वाणावर रोपवे निर्माण तथा कृषि उत्पादन बाजार समिति (फेज-2) निर्माण कार्य की समीक्षा की गयी, जिसमें डीएम द्वारा वाणावर रोपवे निर्माण के कार्य शीघ्र करने का निर्देश दिया गया तथा कृषि उत्पादन बाजार समिति (फेज-2) निर्माण कार्य 75 प्रतिशत कार्य के लिए खेद व्यक्त करते हुए उसे भी शीघ्र पूर्ण करने का निर्देश दिया गया. कार्यपालक अभियंता, ग्रामीण कार्य विभाग, कार्य प्रमंडल को सभी अपूर्ण योजनाओं तथा योजना को यथाशीघ्र पूर्ण कराना सुनिश्चित करेंगे. एनएचएआई कार्य क्षेत्र इकाई को राष्ट्रीय राज्य मार्ग संख्या 119डी भारत माला परियोजना अंतर्गत मखदुमपुर, काको, घोसी एवं मोदनगंज मे शीघ्र शिविर आयोजित कर भूमि अधिग्रहण कर यथाशीघ्र कार्य पूर्ण करना सुनिश्चित करेंगे. इसके अतिरिक्त अन्य योजना की समीक्षा की गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है